बीजेपी ने की लोकसभा चुनाव के लिए पहली लिस्ट जारी
बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए आज अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. इसमें 195 प्रत्याशियों के नाम शामिल है. वहीं हम बात करे कि इस लिस्ट में किस-किस का नाम शामिल है तो बता दे 28 महिलाएं, 47 युवा, 27 एससी, 18 एसटी और 57 ओबीसी प्रत्याशी चुने गए है. सबसे बड़ी बात दो पूर्व मुख्यमंत्रियों को टिकट भी काट दिया गया है. वहीं इस लिस्ट में पीएम वोदी का नाम भी शामिल है. पीएम नरेन्द्र मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ेगें.
बीजेपी की इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश की 51, पश्चिम बंगाल की 20, गुजरात की 15, राजस्थान की 15, मध्य प्रदेश की 24, केरल की 12, असम की 11, दिल्ली की 5, जम्मू-कश्मीर की 2,तेलंगाना की 9, उत्तराखंड की 3, अरुणाचल की 2, गोवा की 1, त्रिपुरा की 1, अंडमान की 1, दमन और दीव की 1 सीट को शामिल किया गया है. इसके साथ ही पार्टी के कोर ग्रुप की बैठक में केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, स्मृति ईरानी सहित रिकॉर्ड संख्या में महिलाओं को कहां से उतारा जाए, इस पर भी मंथन किया गया है.
एक वरिष्ठ नेता का कहना है कि इस बार महिला प्रत्याशियों की संख्या पिछली बार से 33% ज्यादा होगी. बीजेपी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने बताया कि 16 राज्य और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 195 सीटों के उम्मीदवार तय कर दिए गए हैं. इसके साथ ही बाकी सीटों पर अभी मंथन चल रहा है.