चोरों के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल को किया बरामद

चोरों के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल को किया बरामद

• घटना का विवरणः- दिनांक 24.02.2025 को परिवादी श्री मोहम्मद याकूब S/O श्री अहमद बक्श उम्र 43 साल जाति मुसलमान R/O म.न. 385 संजय नगर भट्टाबस्ती थाना भट्टावस्ती जयपुर ने उप. बाना होकर एक रिपोर्ट इस आशय की पेश कि की मेरा वाहन संख्या RJ-14-XB-6219 चैसिस न. MBLHA10ALDGH14554 इंजन न. HA10EJDHG50941 जो कारखाने कांवटियों की पीपली के नीचे खडा हुआ था। दिनांक 20/2/25 को गुरुवार समय 3.00 बजे से 4.00 बजे के मध्य दो अज्ञात युवको के द्वारा वहां से चलाकर चोरी करके ले जाया गया। जिसकी कैमरे में विडियो रिकार्डिंग भी आयी हुई है। जिस पर थाना रामंगज पर अभियोग संख्या 89/2025 धारा 303(2) BNS दर्ज कर अनुसंधान आरम्भ किया गया।

• गठन पुलिस टीम का विवरणः प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा इडी आईपीएस के आदेशानुसार माल की बरामदगी एवं मुल्जिमानो की शीघ्र गिरफ्तारी बाबत थी दुर्ग सिंह राजपुरोहित आरपीएस अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर प्रथम के सुपरविजन मे एंव थी हरियंकर शर्मा सहायक पुलिस आयुक्त रामगंज जयपुर उत्तर के निर्देशन में थी देवेन्द्र प्रताप पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना रामगंज जयपुर उत्तर के नेतृत्व में टीम गठित की 

• गठन पुलिस टीम का प्रयास टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर खास व आसपडौसियान से पुछताछ से मुल्जिमानो के बारे जानकारी मिलने पर श्री देवेन्द्र प्रताप पुलिस निरीक्षक द्वारा घटना की गंम्भीरता को देखते हुये व वारदात का खुलासा करने व मुल्जिमानो की गिरफतारी हेतु थाना हाजा से जाप्ते की टीम घटित की गई व घटित टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिये जिस पर घटित टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज व मुखबीर खास की सूचना से मुल्जिमान दानीश उर्फ मक्खी व मोहम्मद वसीम को गिरफतार करने व चोरी की मोटरसाईकिल हीरो स्पलेण्डर को बरामद करने में सफलता हासिल की। मुल्जिमान नशा करने के आदि है। जो नशा करने के लिये चोरी करते है। मुल्जिमानों द्वारा पहले भी जयपुर शहर में कई वारदत करना बताया है। मुल्जिम द्वारा की गई अन्य वारदात के बारे में पुछताछ की जा रही है।

• नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्त

दानीश उर्फ मक्खी पुत्र श्री खलील बेग उम्र 22 साल जाति मुसलमान निवासी म.न. 08 शारदा कॉलोनी जयसिंहपुरा खोर थाना जयसिंहपुरा खोर जयपुर 2- मोहम्मद वसीम पुत्र श्रीमती हुसना बानो (पिता श्री मो. रफीक) उम्र 25 वर्ष जाति मुसलमान निवासी म.न. 20 शारदा कॉलोनी जयसिंहपुरा खोर थाना जयसिंहपुरा बोर जयपुर

• बरामद माल का विवरण मुल्जिमानो के कब्जे से मुकदमा हाजा का माल मशरूका चोरी की मोटरसाईकिल हीरो स्पलेण्डर न. RJ14 XB-6219 को बरामद किया गया है।

संवाददाता: -

शुमाईल सौदागर