इन्द्रधनुष" में विद्यार्थियों ने बिखेरे रंग
राजकीय मूक बधिर महाविद्यालय, जयपुर में साहित्यिक-सांस्कृतिक समिति के तत्वावधान में दो दिवसीय साहित्यिक-सांस्कृतिक कार्यक्रम "इंद्रधनुष" का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रथम दिन विचित्र वेशभूषा, एकल नृत्य एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विचित्र वेशभूषा में जितेन्द्र जाँगिड़ ने प्रथम तथा सीताराम डूडी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। एकल नृत्य प्रतियोगिता में अर्जुन व हरिराम प्रथम, खुशी जाट द्वितीय तथा पायल कंवर तृतीय रही। निबंध लेखन में भीमसेन ने प्रथम, रोहन खत्री ने द्वितीय तथा भीमराज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के दूसरे दिन स्लोगन लेखन व आशु-भाषण प्रतियोगिता का ग्रायोजन किया गया। स्लोगन लेखन में भीमसेन प्रथम, दीपांशु कुमार द्वितीय तथा चिंकी मीणा तृतीय रही। आशुभाषण में जितेन्द्र जांगिड़ ने प्रथम, अमित चौधरी ने द्वितीय तथा देवेन सोनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम अध्यक्ष महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा कश्यप तथा मुख्य अतिथि डॉ. स्निग्धा शर्मा, प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय, जयपुर द्वारा विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रथम वर्ष के छात्र देवेन सोनी व पायल कंवर को भी सम्मानित किया गया। देवेन सोनी ने मलेशिया में 1-8 दिसम्बर,2024 को आयोजित एशिया पैसिफिक डेफ गेम्स में 800 मी. दौड़ में रजत पदक प्राप्त किया है। पायल कंवर ने ऑल इंडिया डेफ आर्टस एण्ड कल्चरल सोसाइटी, न्यू देहली द्वारा चंडीगढ में आयोजित 18वें ऑल इंडिया कल्चरल फेस्टिवल फॉर द डेफ में ग्रुप डांस में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. सुशीला मीणा,डाॅ. रेणु मीणा, डॉ. सुशीला साँवरिया, डॉ. नरेन्द्र इष्टवाल, श्री सोहनलाल बलाई, डॉ. अभिलाषा जैमन ने प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका निभाई। सांस्कृतिक समिति प्रभारी डॉ. कमल तिवाड़ी ने संपूर्ण कार्यक्रम का निर्देशन किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अनिता प्रजापत व डॉ. पूजा रावल ने किया।