कोटा में प्रस्तावित नए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट को लेकर पूरा सरकारी तंत्र सक्रिय हुआ

कोटा में प्रस्तावित नए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट को लेकर पूरा सरकारी तंत्र सक्रिय हुआ

कोटा में प्रस्तावित नए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट को लेकर एक बार फिर पूरा सरकारी तंत्र सक्रिय हुआ है। केंद्र सरकार से एमओयू के के लिए चिट्ठी मिलते ही राज्य सरकार ने इस पर काम शुरू कर दिया है। जैसे ही कोटा-बूंदी सांसद ओम बिरला दोबारा लोकसभा स्पीकर बने, यह प्रोजेक्ट राज्य की प्राथमिकता में आ गया। माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू किंजारापू इस प्रोजेक्ट की समीक्षा के लिए राजस्थान आएंगे। खुद नायडू ने लोकसभा स्पीकर से मुलाकात के बाद ऐसा कहा है। असल में बुधवार को बिरला को दोबारा लोकसभा स्पीकर चुने जाने के बाद नायडू ने संसद में मुलाकात की और नए दायित्त्व के लिए शुभकामनाएं दी। तभी दोनों के बीच कोटा एयरपोर्ट को लेकर बात भी हुई। टीडीपी कोटे से नागरिक उड्डयन मंत्री बने नायडू ने अपने सोशल मीडिया पर इस शेयर भी किया है