जयपुर के शाहपुरा में पागल कुत्तों का आतंक, आधा दर्जन बच्चों पर किया हमला।

जयपुर के शाहपुरा में पागल कुत्तों का आतंक, आधा दर्जन बच्चों पर किया हमला।

डॉग बाइट की बढ़ती घटनाओं से शाहपुरा में दहशत 
गंभीर हालत में दो बच्चों को किया जयपुर रेफर
कुत्तों के हमले से ग्रामीणों में प्रशासन के खिलाफ रोष 
शाहपुरा में कुत्तों को पकड़ने की मांग
प्रशासन की सुस्ती पर उठे सवाल

शाहपुरा कस्बे में इन दिनों डॉग बाइट की घटनाएं बढ़ रही है। यहाँ आए दिन लोग इसका शिकार हो रहे है। शाहपुरा स्थित द्रोण कॉलोनी व विनायक कॉलोनी में पागल कुत्तों ने आतंक मचा दिया और कुत्तों ने आधा दर्जन से अधिक बच्चों पर हमला कर दिया। कुत्तों के हमले में कई मासूम घायल हो गए। कुत्तों के हमले से लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। 

लोगों ने घायल बच्चों को शाहपुरा के उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने गंभीर हालत होने पर 2 जनों को जयपुर रेफर कर दिया। डॉग बाइट की घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ रोष जताया है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में डॉग बाइट की बढ़ती घटनाओं के बाद भी स्थानीय प्रशासन नहीं चेत रहा है। 

यहां कभी अस्पताल परिसर में तो कभी शहर की सड़कों पर खुलेआम कुत्ते घूमते नजर आते है। कुत्ते बच्चों और लोगों पर हमला कर उन्हे काट लेते है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पागल कुत्तों को पकड़ने की मांग की है। बताया जा रहा है कि घटना के बाद प्रशासन की टीम कुत्तों को पकड़ने के लिए मौके पर पहुंची और उन्हे पकड़ने का प्रयास कर रही है।