धौलपुर न्यायालय परिसर में जल भराव को दूर किया जाएगा - जिला कलेक्टर

धौलपुर न्यायालय परिसर में जल भराव को दूर किया जाएगा - जिला कलेक्टर


धौलपुर । गुरुवार शाम को हुई मानसून की दूसरी जोरदार बारिश के बाद न्यायालय परिसर पूरी तरह जलमग्न नजर आया, अधिकांश चेंबरों में बारिश का पानी भरा हुआ था और अधिवक्ताओं में रोष था कि नगर परिषद द्वारा न्यायालय परिसर से गुजरने वाले नाले की इस बार सफाई नहीं की गई । इस वजह से न्यायालय परिसर में काफी पानी भर गया है। इसको लेकर अधिवक्ता जिला एवं सत्र न्यायाधीश सतीश चंद से मिले। जिन्होंने तत्काल जिला कलेक्टर को बुलाकर मौका स्थिति से अवगत कराया ।
 जिला कलेक्टर श्री निधि बीटी पूरी स्थिति का जायजा लिया और आश्वासन दिया कि वह अधिवक्ताओं को इस समस्या से स्थाई निजात दिलाएंगे, उन्होंने मौके से ही रेलवे अधिकारियों से वार्ताकार खलतियों से निकलने वाली रेलवे लाइन में अंडरपास के माध्यम से नाला बनाए जाने की बात की । जिससे शहर वासियों को जल भराव की समस्या से छुटकारा दिलाया जा सके। 
धौलपुर अभिभाषक संघ के महासचिव सतीश शर्मा ने बताया कि बरसात के दिनों में न्यायालय परिसर में जलवा के बाद कीचड़ सड़कों पर जमा हो जाती है जिसे नगर परिषद द्वारा समय पर नहीं साफ किया जाता जिससे अधिवक्ताओं को अपने कार्य करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। 
इस अवसर पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सावित्री आनंद निभि्क, मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट नम्रता पारिक ने नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह न्यायालय परिषद की नियमित सफाई करें और गंदगी एकत्रित न होने दें इस अवसर पर कोर्ट मेनेजर बृजेश शर्मा, प्रोटोकॉल अधिकारी गंभीर सिंह चौहान, वरिष्ठ अधिवक्ता रामनिवास परमार, अध्यक्ष नीरज कटरा,विश्वनाथ बुद्धराजा, राजेंद्र प्रसाद शर्मा हरिओम शर्मा सुबोध शर्मा, रंजीत दिवाकर मुख्य रूप से उपस्थित थे।