व्हाट्सएप का ये नीला ‘गोला’ है बड़े कमाल का

व्हाट्सएप का ये नीला ‘गोला’ है बड़े कमाल का

इन दिनों आपको अपने व्हाट्सएप अकांउट पर आए दिन नए-नए अपडेट देखने को मिलते होंगे। पहले जहां व्हाट्सएप सीर्फ टैक्स्ट मैसेज आदान-प्रदान का जरिया था। फिर फोटो, वीडियो, कॉल, वीडियो कॉल और फिर ग्रुप कॉल ऐसे धीरे-धीरे कई नए-नए फीचर्स व्हाट्सएप में जुडते गए। इन दिनों आपको अपने व्हाट्सएफ पर एक नया ही फीचर देखने को मिल रहा होगा। 

आपने अपने फोन के व्हाट्सएप में नीला गोला तो जरूर देखा होगा, जो कुछ दिन पहले ही आपके व्हाट्सएप में अपनी जगह बना लिया है। क्या आपको पता हैं कि इस नीले गोले का क्या इस्तेमाल है, यह क्यों हमारे व्हाट्सएप में है, अगर आपको भी इसके बारे में नहीं पता तो आइए आज के इस वीडियो में हम आपको व्हाट्सएप के नीले गोले के बारे में विस्तार से बताते हैं।

आपको बता दें कि हाल ही में व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए बड़ा और खास फीचर लाया है। ये फीचर कुछ दिनों से व्हाट्सएप यूजर्स के इंटरफेस पर ब्लू सर्कल के रूप में नजर आ रहा है। ज्यादातर व्हाट्सएप यूजर्स इस फीचर्स से अनजान हैं, लेकिन ये बड़े काम की चीज है। बता दें कि यह मेटा का भारत में व्हाट्सएप, फेसबुक, मैसेंजर और इंस्टाग्राम पर लीआमा-3 नाम से दिया गया एआई असिस्टेंट है।

यूजर्स इस फीचर का खूब प्रयोग कर रहे हैं। आपको बता दें कि यह ट्रू वर्चुअल असिस्टेंट है और आपके बहुत सारे प्रश्नों का हल चुटकियों में कर सकता है। बस आपको नीले बटन पर क्लिक करने के बाद अपना सवाल टाइप करके भेजना होता है, कुछ सेकेंड में ये आपके सवाल का विस्तार से जवाब दे देगा। इसके साथ ही इस फीचर के माध्यम से यूजर्स सेटअप पिक्चर लेने के बाद इमेजन टाइप करके मेटा एआई से एआई इमेज भी बनवा सकते हैं। व्हाट्सएप के इस धांसू फीचर का अगर आप प्रयोग करना नहीं जान रहे हैं तो परेशान होने की कोई बात नहीं है। हम आपको कुछ स्टेप्स बता रहे है उनको फॉलो कर आप इसका इस्तेमाल करना सीख सकते हैं।

तो सबसे पहले आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि इस मेटा एआई का हम कैसे इस्तेमाल करें। 

इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फोन, डेस्कटॉप या टेबलेट में व्हाट्सएप को ओपन करना होगा।
इसके बाद चैट सेक्शन में आपको दाएं तरफ नीले रंग का छोटा सा सर्कलनुमा आइकन नजर आएगा।
नीले सर्कल जैसे दिखने वाले इस आइकन पर क्लिक करें।
आइकन प्रेस करते ही आप मेटा एआई के लीआमा-3 पर आ जाएंगे।
अब टर्म ऑफ यूज को पढ़ें और इसे एक्सेप्ट कर लें।
इसके बाद अब टाइपिंग बॉक्स पर किसी भी प्रकार का सवाल टाइप कर सकते हैं।
सेंड बटन दबाने के बाद मेटा एआई के जवाब का इंतजार करें।
कुछ ही सेकेंड में सवाल का जवाब मेटा का ये फीचर दे देगा।

अगर यूजर्स को व्हाट्सएप पर मेटा एआई का ये फीचर नजर नहीं दिखाई दे रहा है तो अपने ऐप को गूगल प्ले स्टोर से अपडेट कर सकते हैं। आने वाले समय में मेटा इस फीचर को और भी अपडेट कर सकता है। फेसबुक पर भी इस एआई फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस एआई असिस्टेंट की मदद से किसी पोस्ट के बारे में अतिरिक्त डिटेल मांग सकते हैं। अपनी फेसबुक पर किसनी इतिहास से संबंधित कोई जानकारी शेयर की है और आप उसके बारे में और अधिक जानना चाह रहे हैं तो इसकी मदद से उस टॉपिक पर दूसरी जानकारियों को भी सर्च कर सकेंगे।

आप भी जानिए कि मेटा एआई क्या-क्या कर सकता है.  किस तरह से आपकी बड़ी से बड़ी समस्या का आसानी से हल निकाल सकता हैं.  तो एआई फोटो जेनरेट कर सकता है... इस ट्रू वर्चुअल असिस्टेंट को यूजर्स किसी भी तरह की फोटो-की बनवाने के लिए कह सकते हैं। सबसे पहले आपको टाइप करना है मेक ए फोटो और बाद में जिस से संबंधित आप फोटो चाहते हो उन की-वर्ड को टाइप करना है। आप इसके जरिए फोटो को एनिमेट भी कर सकते हो।

मेटा एआई पर हर सवाल का जवाब मिलेगा . यहां किसी भी सवाल को टाइप करें। इसके बाद एआई इसे रीड करेगा और कुछ ही सेकेंड में कम्पाइल डाटा के साथ इसका जवाब देगा। इसके साथ ही आप इसे गाना, कविता, शायरी, प्ले लिखने के लिए भी कह सकते हैं। यहां तक कि आप मैथ्स के सवाल का जवाब भी जान सकते हैं। यह आपके टूर की प्लानिंग कर सकता है, यूजर्स को सुझाव दे सकता है और कोड्स भी लिख सकता है, लेकिन फिलहाल ये सिर्फ इंग्लिश में ही जवाब दे सकता है। इसे चैटिंग में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। स्टूडेंट इस फीचर का बहुत अधिक इस्तेमाल कर रहे हैं। छात्र अपनी पढ़ाई से संबंधित अपने सवालों का जवाब जानने के लिए भी इसका सहारा ले रहे हैं। इसके साथ ही खेल, देश-दुनिया, राजनीतिक घटनाक्रम, जियो पॉलिटिक्स की जानकारी के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही आपको टिप्स भी दे सकता है।

मेटा एआई चुटकियों में काम करता है . कई बार बड़े-बड़े पैराग्राफ को पढ़ने में परेशानी होती है, लेकिन इस फीचर का इस्तेमाल कर किसी भी पैराग्राफ को समझने में बहुत कम समय लगेगा और उसे पूरा पढ़ने की आवश्यकता भी नहीं होगी। आपको बस उस पैराग्राफ को टाइप करने के बाद अंत में समरीज टाइप करना है। चुटकियों में ये पैराग्राफ का सार आपको दे देगा और इसे आपको समझा भी देगा। इससे आपका समय भी बचेगा।

मेटा एआई का यूज करने के साथ ही आपको इन बातों का ख्याल भी रखना होगा। क्योकि हर चीज के दो पहलु होते हैं। एक फायदा और दूसरा नुकसान। यानी एक पॉजीटिव तो दूसरा नेगेटिव। तो हमें दोनों पहलुओं का पता होना भी जरुरी हैं। ये एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस है। ये आपके सवाल को समझता है उसके बाद आपके सवाल का जवाब देता है। उच्च-क्षमता वाला ये चैटबॉट यूजर्स के जवाब देने के लिए बड़ी मात्रा में डेटा को खंगालने के बाद उसे संशोधित करने के बाद उसका विश्लेषण करने के लिए मशीन लर्निंग एल्गोरिदम का उपयोग करता है। कई बार ये आपके सवाल का गलत अर्थ समझ सकता है और गलत जवाब भी दे सकता है। इसलिए कहीं भी संदेह होने पर प्रामाणिक सोर्स पर जाकर इसके जवाब की पुष्टि भी कर लेनी चाहिए। 

तो दर्शकों हमेशा की तरह हमारा प्रयास रहता है कि हम आप तक कुछ नयी-नयी जानकारी उपलब्ध करा सकें। ये जानकारी आपको कैसी लगी... आप हमारे जनता दरबार न्यूज के सोशल मीडिया पेज पर कमेंट कर इसका जवाब दे सकते हैं... और अगर आपको हमारी ये खबर से वास्तव में कुछ जानकारी मिली तो आप इसे अपने अन्य साथियों के साथ शेयर भी कर सकते हैं.

पत्रकार

पवन शर्मा