SBI ने FD की ब्याज दरों में की बढ़ोतरी

SBI ने FD की ब्याज दरों में की बढ़ोतरी

देश के भारतीय बैंकिंग क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक..यानी की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में बदलाव की घोषणा की है. इस घोषणा के मुताबिक, SBI ने 46 दिन से 179 दिन तक की FD की ब्याज दर को 4.75% से बढ़ाकर 5.50% किया है. वहीं, 180 दिन से 210 दिन तक की FD पर अब 5.75% की बजाय 6.00% ब्याज मिलेगा. इसके अलावा, 211 दिन से 1 साल से कम समय की FD पर अब 6.00% की जगह 6.25% ब्याज मिलेगा. यह बदलाव 15 मई से लागू हो गए हैं और ये ब्याज दरें 2 करोड़ रुपए से कम की FD के लिए हैं..FD से मिलने वाले ब्याज पर भी टैक्स का बोझ होता है.

इसके अनुसार, आपकी कुल आय एक वर्ष में 2.5 लाख रुपए से कम होने पर बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर कोई टैक्स नहीं काटेगा, लेकिन इसके लिए आपको फॉर्म 15G या 15H जमा करना होगा. इस बदलाव के साथ, SBI ने नई ब्याज दरें लागू कर दी हैं, जो बैंक के ग्राहकों को बढ़ी हुई ब्याज दरों के साथ फायदा पहुंचाएगी.