मंत्री अविनाश गहलोत ने की केन्द्रीय मंत्रियों से मुलाकात

मंत्री अविनाश गहलोत ने की केन्द्रीय मंत्रियों से मुलाकात

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री अविनाश गहलोत ने आज नई दिल्ली में केन्द्रीय मंत्री श्री मनसुख मंडाविया, युवा मामले एवं खेल मंत्री एवं अश्वनी वैष्णव, माननीय रेल मंत्री, भारत सरकार से मुलाकात की।

अविनाश गहलोत ने अपने विधानसभा क्षेत्र जैतारण जिला-ब्यावर (राजस्थान) में स्पोर्ट्स एकेडमी (हॉकी एस्ट्रोटर्फ ग्राउंड) स्वीकृत कराने हेतु खेल मंत्री से मिलकर बताया कि स्पोर्ट्स एकेडमी (हॉकी एस्ट्रोटर्फ ग्राउंड) की मांग मंत्री महोदय के विधायक रहते हुए भी की गई थी लेकिन आज उनसे व्यक्तिगत रूप से मिलकर स्वीकृत कराने का अनुरोध किया जिसपर माननीय मंत्री महोदय ने अपनी ओर से शीघ्र ही स्वीकृत करने का आश्वासन दिया।

 साथ ही माननीय रेल मंत्री से की गई मुलाकात में उन्होंने अपने क्षेत्र में रास से बिलाड़ा न्यू रेलवे लाईन प्रोजेक्ट (62 किलोमीटर) को स्वीकृत करने का अनुरोध किया क्योंकि इस क्षेत्र में 04 बडे सीमेन्ट प्लान्ट है जिनसे भारी मात्रा में लगान सड़क परिवहन से हो रहा है जो मंहगा पड़ता है। इस क्षेत्र में पूर्व से कोई रेल लाईन नहीं होने के कारण यहां की जनता की मांग है कि यह रेल लाईन प्रोजेक्ट स्वीकृत होगा तो स्थानीय लोगों को शिक्षा , स्वास्थ्य, रोजगार एवं आवागमन की सुविधा मिलेगी एवं क्षेत्र का चहुंमुखी विकास होगा। इस पर माननीय रेल मंत्री महोदय ने शीघ्र ही आवयश्क कार्यवाही का विश्वास दिलाया।