अवैध देशी कट्टा व 3 जिन्दा कारतूस के साथ दो गिरफ्तार

अवैध देशी कट्टा व 3 जिन्दा कारतूस के साथ दो गिरफ्तार

पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर श्रीमती राशि डोगरा डूडी आई.पी.एस. ने बताया कि अवैध हथियारों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला जयपुर उतर में अवैध हथियारों का प्रयोग कर अपराध कारित करने वाले अपराधियों की धरपकड व कार्यवाही हेतु डॉ दुर्गसिंह राजपुरोहित अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर प्रथम के सुपरविजन मे एवं हरि शंकर शर्मा सहायक पुलिस आयुक्त रामगंज जयपुर उत्तर के निर्देशन में लिखमाराम पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना गलतागेट जयपुर उत्तर के नेतृत्व में पृथक पृथक टीमें गठित की गयी।* गठित टीमो द्वारा किया गया कार्यः उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार थाना गलतागेट जयपुर

उत्तर पर पृथक पृथक दो टीमें गठित की गयी। टीमो द्वारा लगातार बदमाशो पर निगराने रखते हुये दिनांक 25-02-2025 को मुल्जिम सोनु मीणा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध देशी कट्टा व मुल्जिम गौरव जैसवाल के कब्जे से अवैध 3 जिन्दा 12 बोर के कारतूस मिलने पर जप्त कर दोनो मुल्जिमानो को गिरफ्तार किया गया है। मुल्जिम सोनू मीणा व गौरव जैसवाल की पृष्ठभूमि आपराधिक प्रवृति की है। जो अपने कब्जे में अवैध देशी कट्टा व कारतूस रख कर लोगो को डराते धमकाते रहते है। मुल्जिम सोनू मीणा पुलिस थाना जमवारामगढ जयपुर ग्रामीण में एक करोड रुपय की लूट में है वांछित वहीं थाना गलतागेट जयपुर में बदनपुरा निवासी शुभम को देशी कट्टा दिखाकर धमकाने के मामले में व पुलिस थाना नाहरगढ में हत्या का प्रयास व आर्म्स एक्ट में भी चल रहा है।

 संवाददाता :-

शुमाईल सौदागर