विक्रांत मैसी के रिटायरमेंट के फैसले से फिल्म इंडस्ट्री में हलचल
बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी ने रिटायरमेंट का ऐलान करके फिल्म इंडस्ट्री में खलबली मचा दी है। 12वीं फेल विक्रांत का यह निर्णय जहां कुछ लोगों के लिए प्रेरणादायक है, वहीं कई लोग उनकी आलोचना भी कर रहे हैं। फिल्म मेकर संजय गुप्ता ने विक्रांत के फैसले को सराहनीय बताया, जबकि डायरेक्टर अपूर्व असरानी ने इस पर असहमति जताई।
संजय गुप्ता ने किया विक्रांत का समर्थन
शूटआउट एट वडाला और काबिल जैसी फिल्मों के डायरेक्टर संजय गुप्ता ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर विक्रांत के फैसले की तारीफ की। उन्होंने लिखा, “ऐसे फैसले लेने के लिए गट्स चाहिए होते हैं। यह आसान नहीं होता कि आप करियर की ऊंचाई पर हों और फिर भी खुद को प्राथमिकता दें।”
संजय ने हंसल मेहता का उदाहरण देते हुए कहा कि 2008 में हंसल मेहता ने भी फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी थी और मुंबई से दूर लोनावला के एक गांव में जाकर बस गए थे। इसके बाद 2012 में उन्होंने शाहिद जैसी बेहतरीन फिल्म के साथ वापसी की। गुप्ता ने कहा, “विक्रांत मैसी भी वही कर रहे हैं। एक एक्टर के लिए इस दौर में ब्रेक लेना आसान नहीं है। उन्हें सराहना मिलनी चाहिए, आलोचना नहीं।”
अपूर्व असरानी ने जताई असहमति
डायरेक्टर अपूर्व असरानी ने विक्रांत के इस फैसले पर असहमति जताते हुए कहा कि रिटायरमेंट लेना सही नहीं है। अपूर्व ने कहा कि इंडस्ट्री में हर कदम सोच-समझकर उठाया जाना चाहिए और इस तरह का फैसला करियर को नुकसान पहुंचा सकता है।
सोशल मीडिया पर मिली मिली-जुली प्रतिक्रिया
विक्रांत मैसी के फैसले पर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। कई लोग उनके साहस की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ इसे जल्दबाजी भरा कदम मान रहे हैं। फिल्म इंडस्ट्री में प्रतिस्पर्धा के इस दौर में विक्रांत का यह निर्णय निश्चित ही चर्चा का विषय बना हुआ है। अब देखना यह है कि क्या वे भविष्य में हंसल मेहता की तरह दमदार वापसी करेंगे या यह ब्रेक स्थायी साबित होगा।