अखिल राजस्थान मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा वितरण योजना संविदा कंप्यूटर ऑपरेटर महासंघ की सरकार को चेतावनी!

अखिल राजस्थान मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा वितरण योजना संविदा कंप्यूटर ऑपरेटर महासंघ की सरकार को चेतावनी!

अखिल राजस्थान मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा वितरण योजना संविदा कंप्यूटर ऑपरेटर महासंघ ने एक बार फिर रोष प्रकट किया। उन्होंने सीएम के नाम दौसा सीएमएचओ को ज्ञापन देकर नियमित करने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि राज्य सरकार की इस जन कल्याणकारी योजना को सफल बनाने में संविदा मशीन विद मैन कंप्यूटर ऑपरेटर की अहम भूमिका होती है। 

मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान दवा योजना अंतर्गत 2 हजार 532 संविदा मशीन विद मैन कंप्यूटर ऑपरेटर कार्यरत है। इसकी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ग्रुप-दो विभाग राजस्थान की स्वीकृति संख्या 82/2023-24 दिनांकर 25 अगस्त 2023 एवं निदेशालय आदेश क्रमांक निदे./चिकि. एवं स्वा./म.वि.मैन/2023/920 दिनांक 20 सितंबर 2023 के द्वारा दस्तावेज सत्यापन संबंधित चिकित्सा संस्थान, ब्लॉक, जिला, जोन एवं निदेशालय स्तर पर सत्यापित कर संविदा रूल्स -2022 में सम्मिलित किए जाने की अभिशंषा की जा चुकी है, लेकिन विभाग द्वारा आज दिनांक तक नियुक्ति पत्र जारी नहीं किए गए।

उन्होंने चेतावनी दी है कि 27 सितंबर 2024 तक नियुक्ति पत्र जारी नहीं किए जाते हैं तो दिनांक 30 सितंबर 2024 को सांकेतिक धरना दिया जाएगा साथ ही राजधानी जयपुर स्थित स्वास्थ्य भवन का घेराव किया जाएगा।