जोधपुर में मिलेगा प्रचंड बहुमत, राजस्थान की सभी 25 सीटें जीतेगी भाजपा- शेखावत
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री और भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत में शुक्रवार सुबह 8:15 बजे अपने मताधिकार का प्रयोग किया. शेखावत सपरिवार रातानाडा के न्यू गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल स्थित मतदान केंद्र पहुंचे. उनके साथ धर्मपत्नी नोनद कंवर, पुत्रियां सुहासिनी शेखावत, सुरंगमा शेखावत भी थीं. एक आम मतदाता की तरह शेखावत परिवार पंक्ति में खड़ा हुआ और अपनी बारी का इंतजार किया. अपना मताधिकार का प्रयोग करने के बाद शेखावत ने कहा, भारत में परिपक्व होते लोकतंत्र के लिए आज का दिन बहुत बड़ा है. आज मतदान का प्रतिशत काफी बढ़ेगा. हम जोधपुर सीट पर प्रचंड बहुमत के साथ विजय दर्ज करेंगे.
उन्होंने पुरजोर विश्वास के साथ कहा कि भाजपा राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी. शेखावत ने कहा, भारतीय जनता पार्टी ने विकसित भारत बनाने के संकल्प के साथ निरंतर पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जहां एक ओर गरीब कल्याण की योजनाओं को संपूर्णता और समग्रता के साथ में धरातल पर उतारते हुए 25 करोड़ लोगों को गरीबी की रेखा से बाहर निकलने में सफलता हासिल की, वहीं दूसरी तरफ देश की सीमाओं को सुरक्षित करते हुए, देश को आर्थिक रूप से समृद्ध करते हुए देश की प्रतिष्ठा पूरे विश्व में स्थापित करने में कामयाबी हासिल की है. उन्होंने कहा कि जहां एक तरफ 2004 से 2014 के बीच देश की छवि एक कमजोर देश के रूप में होने लगी है, ऐसा भाव मन में आने लगा था, वहीं पिछले 10 सालों में देश का आत्मविश्वास बढ़ाते हुए हम विकसित हो सकते हैं, उसके लिए मोदी सरकार देश के 140 करोड़ लोगों के साथ कदमताल कर रही है. केंद्रीय मंत्री ने कहा, अबकी बार का चुनाव विकसित भारत की आधारशिला रखने का चुनाव है और भारतीय जनता पार्टी जहां जोधपुर में प्रचंड बहुमत से जीतेंगी, वहीं राजस्थान की सभी 25 सीटें और पूरे देश में 400 का आंकड़ा पार करते हुए लगातार तीसरी बार मोदी जी के नेतृत्व में एक बार सरकार बनाएगी.