बीजेपी लोकसभा सीटों में 14–15 सीटों पर बदलेगी प्रत्याशी

बीजेपी लोकसभा सीटों में 14–15 सीटों पर बदलेगी प्रत्याशी

राज्यसभा के चुनाव परिणाम तो सबके सामने आ गए है. अब बारी है लोकसभी चुनावों कि. लोकसभी चुनावों को लेकर सभी राजनीतिक दलों में हड़कंप मचा हुआ है. सभी पार्टीयों ने जीत के लिए अपने- अपने चुनावी पैतरे आजमाने शुरू कर दिए है. इसी के चलते आपको बता दे कि दिल्ली में आज बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक है.  इस चुनाव समिति की बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी शामिल होंगे. 

इसके साथ ही प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी सहित कोर ग्रुप के नेता भी इस बैठक में शामिल होंगे. वहीं इस बैठक में बीजेपी 25 लोकसभा सीटों में से 14–15 सीटों पर प्रत्याशी बदलने की चर्चा कर सकती है. विधायक बने 3 सांसदों की सीट पर उतारे जायेंगे. नए प्रत्याशी, राजसमंद, जयपुर ग्रामीण और अलवर सीट पर उतारे जा सकते है. साथ ही विधानसभा हारे 3 सांसदों के टिकट भी बदलने की तैयारी में बीजेपी नजर आ रही है. बता दे पार्टी अजमेर, जालौर–सिरोही और झुंझुनूं  सांसदों के टिकट बदल सकती है. लगातार दो बार जीत रहे सांसदों के टिकट को लेकर भी कोई फैसला इस बैठक में कियाजा सकता है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि जयपुर शहर, टोंक–सवाई माधोपुर, दौसा, करौली–धौलपुर, उदयपुर, डूंगरपुर बांसवाड़ा, श्रीगंगानगर और भीलवाड़ा के भी टिकट बदले जा सकते हैं .