जयराम ठाकुर सहित बीजेपी के पाँच विधायक सस्पेंड

जयराम ठाकुर सहित बीजेपी के पाँच विधायक सस्पेंड

राज्यसभा की 15 सीटों पर चुनाव खत्म हो गए है. लेकिन हिमाचल प्रदेश के चुनावी नतिजों पर सियासत गरमाने लग गई है.  हिमाचल प्रदेश कि बात करे तो बीजेपी की जीत हुई है. आपको बता दे कि पार्टी लाइन से हटकर कांग्रेस के 6 विधायकों ने बीजेपी प्रत्याशी हर्ष महाजन के पक्ष में क्रॉस वोटिंग कर दी. 

इसको लेकर पार्टी के कदावर नेताओं ने बगावत शुरू कर दी है. इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश में वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष ने जयराम ठाकुर सहित बीजेपी के पाँच विधायकों को सस्पेंड कर दिया है. जिससे माहौल पुरी तरह गरमा गया है. वहीं हिमाचल प्रदेश विधानसभा में विपक्ष का हंगामा लगातार जारी है. इस बीच स्पीकर ने बड़ा एक्शन लिया और बीजेपी के 14 विधायकों को सदन से सस्पेंड कर दिया है. बीजेपी के इन विधायकों में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भी शामिल हैं.