पाकिस्तान की जांबाज अधिकारी ने महिला की बचाई जान

पाकिस्तान की जांबाज अधिकारी ने महिला की बचाई जान

पाकिस्तान का लाहौर सुर्खीयों में छाया हुआ है. वजह है वहां कि जाबांज महिला पुलिस अधिकारी. आपको बता दे कि लाहौर के इचरा इलाके में एक महिला जो ऐसी ड्रेस पहन कर आई थी जिसपर अरबी में कुछ लिखा हुआ था. वह महिला एक रेस्टोरेंट में आई थी. लोगों ने समझा कि उसकी ड्रेस पर जो कुछ लिखा है वह कुरान की आयते हैं. भीड़ ने महिला को घेर लिया और उसकी निंदा करने लगे. ठीक मौके पर गुलबर्ग सर्कल की एएसपी सैयदा शहरबानो नकवी वहां पहुंची. और अपने तरीके से पुलिस की टीम को आगे से लीड किया और महिला को हिंसक भीड़ से सुरक्षित बाहर निकाला. वहीं कुछ लोग इस घटना का विड़ियों बनाने लगे. जो कि अभी लगातार वायरल हो रहा है. 

इस घटना का एक वीडियो पंजाब पुलिस ने भी एक्स यानी कि ट्विटर पर शेयर किया है. इस वीड़ियों में नकवी पहले भीड़ को समझाती हुईं और फिर महिला को सुरक्षित बाहर निकालते हुए नजर आ रही है. दुनिया भर के अखबारों में यह मामला छाया हुआ है. क्योंकि आसान नहीं था इतनी भीड़ से महिला को सुरक्षित बाहर निकालना. नकवी ने बड़ी बहादुरी और समझदारी के साथ महिला को उस हिंसक भीड़ से बाहर निकाला है. एएसपी सैयदा शहरबानो नकवी की तारीफ अब पाकिस्तान से लेकर बाहरी देशों में भी की जा रही है. वहीं पंजाब के आईजी डॉ उस्मान अनवर ने इस घटना का एक वीडियो शेयर करते हुए  नकवी की बहादुरी की खुब तारीफ की है. इसके साथ ही पंजाब पुलिस ने इस वीरतापूर्ण कार्य के लिए कायद-ए-आजम पुलिस मेडल के लिए एएसपी सैयदा शहरबानो नकवी के नाम की सिफारिश भी की है.