गोगामेड़ी की हत्या को आज 80 दिन, क्या हुआ सरकार के वादों का

गोगामेड़ी की हत्या को आज 80 दिन, क्या हुआ सरकार के वादों का

श्रीराष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या को आज 80 दिन निकल गए. उनको इंसाभ दिलाने के लिए राजस्थान बंद किया. हर जहर प्रदर्शन कर न्याय कि गुहार लगाई. लेकिन सरकार कि तरफ से अभी तक  सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के परिवार को न्याय नहीं मिल पाया है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या सरकार सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या को भूल चूकी है. क्या अब अपराधीयों को सज नहीं मिलेगी. यह सवाल हम सबके मन एक बार फिर आने लगे है. ऐसे में हत्या के बाद प्रदर्शन कर रहे लोग और परिजन से प्रशासन ने जो वादे किए, वे आज तक पूरे नहीं हुए. सुखदेव की पत्नी शीला ने प्रेस क्लब में यह जानकारी दी. 

उन्होंने कहा कि सरकार के समक्ष 11 सूत्री मांगें रखी गई थी. जिनमें एनआइए की जांच और सुरक्षा की दो मांग मानी गई है. परिजन को आज तक न तो सरकारी नौकरी दी गई और न ही मुआवजा दिया है. उन्होंने कहा कि एनआइए ने भी कोर्ट से 90 दिन का समय और मांगा है. इसके साथ ही गोगामेड़ी पर हमले में एक अन्य मृतक अजित राजावत के परिवार ने भी न्याय की गुहार लगाई है. शीला ने बताया कि कई लोग जांच की दिशा को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे हैं. तीन मार्च तक सरकार मांगों पर कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाती है तो राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना सड़कों पर आएगी. सर्व समाज को साथ लेकर सुखदेव के गोगामेड़ी गांव स्थित पैतृक आवास से मुख्यमंत्री आवास तक पैदल न्याय यात्रा निकालकर सरकार और उनके प्रतिनिधियों को वादे याद दिलाए जाएंगे.  प्रेसवार्ता में राष्ट्रीय संगठन मंत्री योगेंद्र सिंह, प्रदेश अध्यक्ष मनोहर सिंह घोड़ीवारा, कानूनी सलाहकार चतर सिंह नरुका, गोगामेड़ी के भाई श्रवण सिंह, अभय राज सिंह, अजित राजावत की पत्नी रेनु कंवर व संगठन के अन्य पदाधिकारी और करणी सैनिक उपस्थित रहे. अब क्या इस प्रदर्शन से सरकार को होश आएगा. यह तो समय आने पर ही पता चलेगा.