शादी के 2 दिन बाद ही दुल्हन गहने-कैश चुराकर फरार
जयपुर में लुटेरी दुल्हन के गहने-कैश लेकर भागने का मामला एक बार फिर चर्चा में बना हुआ है. बता दे कि शादी के 2 दिन बाद ही दुल्हन गहने-कैश चुराकर ससुराल से फरार हो गई. मंदिर में हुई थी शादी. पीड़ित दूल्हे के पिता ने करधनी थाने में लुटेरी दुल्हन गैंग के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. कि वह अपने 29 साल के बेटे की शादी के लिए लड़की ढूंढ रहे थे. तभी एक रिश्तेदार के जरिए उनको पता चला कि किशनगढ़ निवासी प्रीतम शर्मा लड़के-लड़कियों की शादी करवाने का काम करता है. जनवरी में कॉन्टैक्ट हुआ.
इसके बाद प्रीतम शर्मा मिलने के लिए उनके घर आया. बातचीत के दौरान हाथरस उत्तर प्रदेश निवासी पिंकी नाम की लड़की के बारे में बताया. शादी करवाने के एवज में 2 लाख रुपए की डिमांड की. लड़की दिखाकर बेटे की शादी करवाने पर 1.50 लाख रुपए देना तय हो गया. दोनों कि शादी हो गई. इसके बाद दोनों पक्षों में उसी दिन शादी करवाना तय हुआ. एक मंदिर में दूल्हा-दुल्हन ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाकर शादी कर ली. दूल्हा अपने साथ दुल्हन को लेकर घर आ गया. 2 दिन सुसराल मे रुकने के बाद नई नवेली दुल्हन पिंकी किसी को बताए बिना चुपचाप ससुराल से भाग निकली. काफी तलाश के बाद भी दुल्हन का कोई पता नहीं लगा. शादी करवाने वाले प्रीतम से कॉन्टैक्ट करने पर उसने पता लगाने की बात कही. जब घर की अलमारी चेक की तो उसमें रखा सोने का मंगलसूत्र, चांदी की पायजेब व बिछिया, कैश और मोबाइल गायब मिला. ASI रामेश्वर लाल ने बताया कि महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस फिलहाल इस पुरे मामले कि गहनता से जांच पड़ताल कर रही है.