सीमा के चारों बच्चे जाएंगे पाकिस्तान!

सीमा के चारों बच्चे जाएंगे पाकिस्तान!

पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर की लव स्टोरी तो हर किसी को याद ही होगी. हालफिलहाल इस स्टोरी में एक नया मोड़ सामने आया है. सीमा हैदर अभी नोएडा में सचिन के साथ रह रही है. लेकिन दूसरी तरफ सीमा का पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर को यह चीज बिल्कुल पंसंद नही आ रही है.  पति गुलाम ने अपने बच्चों को पाकिस्तान बूलाने की जिद्द कर रखी है. इसके लिए पति गुलाम ने भारत में एक वकील कर लिया है. वह अब पति गुलाम  सीमा हैदर के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ेगा. गुलाम हैदर अपने 4 बच्चों को वापस बूलाना चाहता है. आपको बता दे कि गुलाम हैदर ने हरियाणा के पानीपत के सीनियर एडवोकेट मोमिन मलिक को हायर किया है.

4 जुलाई 2023 को गौतम बुद्ध नगर के रबुपुरा थाना में सीमा हैदर पर 120बी आइपीसी, फॉरर्नर एक्ट 1946 के तहत मामला दर्ज किया गया था. पानीपत के वकील मोमिन मलिक ने यूपी पुलिस से एफआइआर की कॉपी देने समेत इस केस से जुड़े अन्य दस्तावेज की मांग की है. पुलिस ने उन्हें न ही दस्तावेज उपलब्ध करवाए और न ही उनकी एप्लीकेशन पर कोई उत्तर दिया है. इसके बाद वकील ने एक एप्लीकेशन वहां के इलाके मजिस्ट्रेट को दी है. कोर्ट ने जांच अधिकारी को आदेश देते हुए अर्जी के सभी बिंदुओं पर 26 फरवरी 2024 तक कोर्ट में जवाब दाखिल करने का समय दिया है. FIR की कापी कोर्ट ने गुलाम हैदर के वकील मोमीन मलिक को उपलब्ध करवाई है. इसके मुताबिक सीमा हैदर के साथ सचिन भी दोषी हैं. सीमा से बरामद सभी दस्तावेजों में उसके पति का नाम गुलाम हैदर लिखा हुआ है. अभी तक वह गुलाम हैदर की लीगल पत्नी है. दोनों के बीच अभी किसी प्रकार का कोई तलाक नहीं हुआ है. सीमा और सचिन ने बुलंदशहर एक वकील के माध्यम से कोर्ट मैरिज करवाने की कोशिश की थी. वकील ने पासपोर्ट और अन्य दस्तावेज देखकर कहा कि वह पाकिस्तान की रहने वाली है, इसलिए यह शादी नहीं हो सकती है. अब सामने आ सकता है कि सीमा के चारों बच्चे पाकिस्तान जाएंगे .कोर्ट जल्द ही अपना फैसला लेगी.