हैड कांस्टेबल बाबूलाल बैरवा मामले की CBI जांच जरुरी —टीकाराम जूली

हैड कांस्टेबल बाबूलाल बैरवा मामले की CBI जांच जरुरी —टीकाराम जूली

*Press Note*

जयपुर के भांकरोटा थाना क्षेत्र में हैड कांस्टेबल बाबूलाल बैरवा की कथित आत्महत्या के बारे में बोलते हुए विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि ये एक विशेष प्रकृति का मामला है जिसमें एक कनिष्ठ पुलिसकर्मी की जान गई है एवं जान देने के लिए मजबूर करने का आरोपी वरिष्ठ पुलिसकर्मियों पर है। दलित पारिवारिक पृष्टभूमि से आने वाले बैरवा ने सुसाइड नोट लिखा जिसमें नामजद पुलिस अधिकारियों एवं एक अन्य व्यक्ति पर आरोप लगाए हैं। ऐसे में इस मामले की तह तक जाकर सच सामने लाने एवं पीड़ित परिवार के साथ न्याय करने के लिए निष्पक्ष जांच जरूरी है। राजस्थान पुलिस के कार्मिक ही आरोपी एवं पीड़ित हैं इसलिए राजस्थान पुलिस द्वारा इस मामले की जांच करना प्राकृतिक न्याय की धारणा के अनुरूप नहीं है इसलिए इस कथित आत्महत्या की जांच केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) द्वारा करवाया जाना उचित होगा। जूली ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अभी तक आरोपी पुलिस अधिकारियों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि पुलिस का रवैया एकपक्षीय है। पुलिस मुख्यालय को अविलंब आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करनी चाहिए एवं पीड़ित परिवार को नियमानुसार सहायता पैकेज देना चाहिए। जूली ने कहा कि पिछली सरकार के कार्यकाल में एक पुलिसकर्मी ने आत्महत्या की थी तब राज्य सरकार ने उस मामले की जांच CBI को दी थी। इसी प्रकार अब भी राज्य सरकार को CBI को जांच देकर न्याय सुनिश्चित करने की ओर कदम आगे बढ़ाना चाहिए।  जूली ने कहा कि हम मजबूती से पीड़ित परिवार के साथ हैं एवं उनके साथ न्याय करवाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।