महिला सशक्तिकरण के लिए चलाई गई मुहिम
स्टनिंग लेडीज ग्रुप और एस ई एन एन द्वारा श्रेष्ठा के नाम से महिला सशक्तिकरण के लिए चलाई गई मुहिम के चलते एक एग्जिबिशन लगाई गई । फाउंडर जयश्री शर्मा ने बताया कि एक छत के नीचे सभी प्रकार के डिजाइनर परिधान , राखियां , ग्रहसज्जा , आर्टिफिशियल ज्वेलरी, प्रेशियस ज्वेलरी और भी बहुत प्रकार के सामान थे । सभी आगंतुकों ने दिल खोल के खरीदारी करी। बच्चों के लिए ड्राइंग कंपटीशन रखा गया । लाइव बैंड रेहगुजर में अध्यात्म एवम आविर्भाव द्वारा कर्णप्रिय प्रस्तुति दी गई। एस ई एन एन को फाउंडर सुनील कुमावत जी ने बताया कि हम आगे महिलाओ के उत्थान के लिए नए नए नवाचार करते रहेंगे । जिस से समाज में महिलाओ को आगे आने का मोका मिले। सभी की कला को बहुत सराहा गया महिलाओ को आगे बढाने में हमेशा सहयोग का वादा किया इसके साथ ही हर घंटे लकी ड्रा निकाले गए जिसमे सब को गिफ्टस दिए गए । लाइम लाइट बाय कोशिकी कुमार द्वारा लाइव मेकअप करना सिखाया गया।सोशल मीडिया डायरेक्टर,पूजा एवम डॉ.भार्गवी ने इवेंट संभाला,इवेंट में चार चांद लगाए एंकर मीनाक्षी और डॉ दीपम ने। स्वाति अग्रवाल,शालिनी,अंजली मोदी, मीनू सोनी ,अंजना अग्रवाल ,रुचि टिक्कीवाल,तान्या भाग्यवानी और श्रेया श्री के सहयोग ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।