मिस प्लैनेट इंटरनेशनल के नेशनल डायरेक्टर बने योगेश मिश्रा व निमिषा मिश्रा

मिस प्लैनेट इंटरनेशनल के नेशनल डायरेक्टर बने योगेश मिश्रा व निमिषा मिश्रा

जयपुर। फ्यूजन ग्रुप के डायरेक्टर व मिस राजस्थान के फाऊंडर डायरेक्टर योगेश मिश्रा व निमिषा मिश्रा मिस प्लैनेट इंटरनेशनल के नेशनल डायरेक्टर के रूप में अप्वाइंट हुए।
योगेश मिश्रा व निमिषा मिश्रा ने बताया की प्लेनेट इंटरनेशनल का आयोजन कंबोडिया में अक्टूबर माह में कराया जाएगा। उससे पहले मिस सेलेस्ट इंडिया का भव्य आयोजन अगस्त माह में जयपुर में किया जाएगा। मिस सेलेस्ट इंडिया के विनर्स को मिस इंटरकॉन्टनेंटल , द मिस ग्लोब व मिस प्लेनेट इंडिया बना के देश रिप्रेजेंटेशन के लिए भेजा जाएगा। गौर तलब है कि मिस राजस्थान के आयोजक योगेश मिश्रा व निमिषा मिश्रा समय-समय पर राजस्थान की गर्ल्स को नेशनल व इंटरनेशनल प्लेटफार्म प्रोवाइड करते आ रहे हैं। 
और अब मिस सेलेस्ट इंडिया के माध्यम से  वर्ल्ड के बेस्ट 7 ब्यूटी पेजेंट्स में से तीन टाइटल नेशनल पेजेंट में लेकर इंटरनेशनल प्लेटफार्म प्रोवाइड कर रहे हैं।