वीडियो कॉल के जरिए 17 लाख रुपए ठगे !
महिला बैंक मैनेजर के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जिसमें उन्हें वीडियो कॉल के जरिए 17 लाख रुपए ठग लिए गए. इस घटना का सामना 20 जून को हुआ, जब महिला को घर पर ही एक अज्ञात कॉल आया. कॉलर ने अपने को भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण का मैनेजर बताया और उसे बताया कि उसके नाम से अवैध सिम जारी की गई है.
उसके बाद कॉलर ने महिला से अधिकारियों की जानकारी लेने के लिए वीडियो कॉल शुरू की, जिसमें बंदिका की भाँति पांच घंटे तक उसे बंधक बनाकर रखा गया. बदमाशों ने महिला से उसकी एफडी का इस्तेमाल करके 17 लाख रुपए के ट्रांसफर करवा लिए। बाद में उन्होंने अधिक धन की मांग की, जिस पर महिला ने उन्हें धमकियां देकर कॉल बंद कर दिया. इस मामले की जांच के लिए जयपुर कमिश्नरेट के साइबर थाना पुलिस ने कार्रवाई शुरू की है. पुलिस ने बताया कि बदमाश ने महिला को धमकाया और उससे धन की मांग की गई, जिसका अंतिम परिणाम यह हुआ कि 17 लाख रुपए उसके खाते से निकाल लिए गए. इस घटना ने लोगों में डर फैलाया है, पुलिस ने सावधानी बढ़ाने की अपील की है. इस समय ऑनलाइन संपर्क में सतर्क रहना बेहद जरूरी है और अगर किसी को भी संदेह हो, तो तुरंत पुलिस को सूचित करना चाहिए.