कांग्रेस राज में हनुमान चालीसा पढ़ना-सुनना भी गुनाह- मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के उनियारा टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा में कहा कि देश में आरक्षण कभी नहीं होगा खत्म. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सोच हमेशा से तुष्टिकरण की राजनीति की रही है और वो दलित-आदिवासियों को मिले आरक्षण को कम करके मुसलमानों को देना चाहती है. मोदी ने बताया कि साल 2004 में कांग्रेस ने सबसे पहले आंध्र प्रदेश में SC-ST के आरक्षण में कमी करके मुसलमानों को रिजर्वेशन देने की कोशिश की थी, लेकिन ये प्रयास कामयाब नहीं हो सके. इसके बाद 2011 में फिर से देश में इसे लागू करने की कोशिश हुई, लेकिन कांग्रेस ने संविधान की परवाह नहीं की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में तो हनुमान चालीसा पढ़ना-सुनना भी गुनाह हो गया है और यही कारण है कि कर्नाटक में एक युवक को पीटा गया. उन्होंने बताया कि राजस्थान में भी कांग्रेस की सरकार थी, जिसने रामनवमी पर निकलने वाली शोभायात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया था.