उप मुख्यमंत्री बुधवार को राजस्थान सरकार का वर्ष 2024-25 का परिवर्तित बजट विधानसभा में पेश करेंगी

उप मुख्यमंत्री बुधवार को राजस्थान सरकार का वर्ष 2024-25 का परिवर्तित बजट विधानसभा में पेश करेंगी

राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी बुधवार को राज्य सरकार का वर्ष 2024-25 का परिवर्तित बजट विधानसभा में पेश करेंगी. यह बजट बुधवार प्रातः 11.00 बजे राज्य की विधानसभा में प्रस्तुत किया जाएगा.

इससे पहले, उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने मंगलवार को बजट टीम के साथ मिलकर बजट को अंतिम रूप दिया. इस टीम में अतिरिक्त मुख्य शासन सचिव (वित्त) अखिल अरोरा, शासन सचिव वित्त (बजट) देबाशीष पृष्टी, शासन सचिव वित्त (राजस्व) कृष्ण कान्त पाठक, शासन सचिव वित्त (व्यय) नरेश ठकराल और निदेशक वित्त (बजट) बृजेश किशोर शर्मा शामिल थे.

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी का यह बजट भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट होगा. इस बजट से राज्य के विकास और वित्तीय सुधारों के नए कदम उठाए जाने की उम्मीद है.