दिलावर ने डोटासरा को बताया भ्रष्ट नेता

दिलावर ने डोटासरा को बताया भ्रष्ट नेता

राजस्थान के पूर्व मंत्री मदन दिलावर ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर तीखा हमला बोला है। दिलावर ने कहा कि कांग्रेस सरकार के कई भ्रष्ट नेता अब ज्यादा उछल-कूद कर रहे हैं। उन्होंने डोटासरा पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब से कांग्रेस की सरकार गई है, डोटासरा लगातार ऊटपटांग बयानबाजी कर रहे हैं। 

दिलावर ने एक पुराने वाकये का जिक्र करते हुए कहा कि जब तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के सम्मानित शिक्षकों से पूछा था कि क्या तबादलों में पैसे चल रहे हैं, तो सबने एक स्वर में कहा कि 'जोर से चल रहे हैं'। इस पर दिलावर ने इशारों में डोटासरा को भ्रष्ट बताया और कहा कि ऐसे लोग अब बहुत ज्यादा सक्रिय हो रहे हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि डोटासरा कांग्रेस आलाकमान के दूतों की बात को भी नकार चुके हैं। कोरोना काल में जब लोग मर रहे थे और परेशान थे, तब डोटासरा जैसलमेर के होटलों में नाच-गाने का मजा ले रहे थे।

मदन दिलावर ने भारतीय जनता पार्टी पर हो रही चर्चाओं को मिथ्या बताते हुए कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "हम जन कल्याण के लिए काम करते हैं और शिक्षकों से तबादलों में पैसे नहीं लेते, जैसा कि डोटासरा पर आरोप है।"