फ्लॉप फिल्मों के बावजूद भी महंगी एक्ट्रेसेस
बॉलीवुड की एक्ट्रेस कंगना रनौत का 37वां जन्मदिन है. वे अपनी फिल्मों के लिए कम, लेकिन विवादों के चलते ज्यादा चर्चा में बनी रहती हैं. उनका कहना है कि जब वे बॉलीवुड में नयी थीं, तब उन्हें जानवरों की तरह ट्रीट किया जाता था. कंगना ने बीते दस सालों में केवल एक सुपरहिट, एक हिट और एक औसत फिल्म दी हैं. पिछले साल उनकी फिल्म 'तेजस' फ्लॉप रही, जो काफी चर्चा में रही। इससे पहले रिलीज हुई 'धाकड़' ने तो सिर्फ तीन करोड़ ही कमाए थे.फ्लॉप फिल्मों के बावजूद, कंगना अब भी बॉलीवुड की सबसे मंहगी एक्ट्रेसों में से एक हैं. उनकी एक फिल्म की फीस 15 से 17 करोड़ रुपये तक है.पिछले कुछ सालों में कंगना के करियर में डाउनफॉल देखने को मिला है. 10 सालों में उनकी सिर्फ एक फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' ही सुपरहिट हुई है. इससे पहले 2014 में आई 'क्वीन' हिट साबित हुई थी. 2019 में आई उनकी फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ औसत साबित हुई थी.