भव्य राम धनुष और हनुमान गदा शिवगंज से अयोध्या के लिए रवाना

भव्य राम धनुष और हनुमान गदा शिवगंज से अयोध्या के लिए रवाना

सिरोही के शिवगंज श्रीराम मंदिर, अयोध्या में पंचधातु से निर्मित 1100 किलो का भव्य राम धनुष और 1600 किलो की हनुमान गदा को अर्पित करने के उद्देश्य से शिवगंज से अयोध्या की एक भव्य यात्रा का शुभारंभ द्वारा एक अनूठी पहल की गई है. इस महत्वपूर्ण यात्रा का आज शुभारंभ हो चुका है, जो 16 जून को अयोध्या पहुंचेगी. इस यात्रा के माध्यम से शिवगंज के राम भक्तों ने भगवान श्रीराम के पुण्यभूमि पर एक अनूठी भेंट चढ़ाने का निर्णय लिया है. यहां से रवाना होकर यात्रा ने पाली, सोजत, कानोता, आगरा और लखनऊ के रास्ते से अपना पथ बनाया है, और अंत में अयोध्या में इसे समाप्त करेगी.

शिवगंज के सनातन सेवा संस्थान के नेतृत्व में आचार्य दीदी डॉ. सरस्वती देवकृष्ण गौड़ द्वारा इस यात्रा का शुभारंभ किया गया, जिन्होंने बताया कि इस यात्रा के माध्यम से श्रीराम मंदिर निर्माण में अपना समर्पण प्रकट किया जा रहा है. यात्रा के महत्वपूर्ण संगठनीय क्षण में श्री राम जन्मभूमि मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय व विश्व हिंदू परिषद के संगठन मंत्री राजाराम ने अपनी उपस्थिति दी है. इस यात्रा में राजस्थान सरकार के पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत, पंचायती राज राज्य मंत्री ओटाराम देवासी सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी भाग लिया है. यात्रा के दौरान शिवगंज के राम भक्तों ने राम धनुष और हनुमान गदा को भगवान श्रीराम के चरणों में समर्पित करने का संकल्प लिया है, जिनका निर्माण सुमेरपुर में दो दर्जन से अधिक श्रमिकों की मेहनत से किया गया है.