माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीनियर सेकेंडरी का परिणाम जारी
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा के साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के परिणाम जारी कर दिए हैं. जयपुर के छात्रों ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने पिछले साल के परिणामों को पीछे छोड़ दिया है. इस साल राज्य भर में 12वीं साइंस का परिणाम 97.73%, कॉमर्स का 98.95%, और आर्ट्स का 96.88% रहा है. पिछले साल जयपुर में साइंस का परिणाम 95.62%, कॉमर्स का 97.05%, और आर्ट्स का 92.15% रहा था. इस बार जयपुर के छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपनी काबिलियत को साबित किया है. छात्र अपने परिणाम RBSE की आधिकारिक वेबसाइट https://rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर देख सकते हैं. इस बार बोर्ड ने 12वीं विज्ञान, कॉमर्स और आर्ट्स के परिणाम एक साथ जारी किए हैं. राज्य भर में 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 29 फरवरी से 4 अप्रैल तक आयोजित की गई थीं. जिसमें सीनियर सेकेंडरी के 8 लाख 66 हजार 270, वरिष्ठ उपाध्याय के 3671, और प्रवेशिका के 7063 विद्यार्थी शामिल हुए थे.