स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर हेरिटेज नगर निगम में बैठक

स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर हेरिटेज नगर निगम में बैठक

स्वच्छता सर्वेक्षण से पहले हेरिटेज नगर निगम जयपुर में तैयारियों को लेकर एक अहम बैठक आयोजित की गई। निगम मुख्यालय में हुई इस बैठक में आयुक्त अरुण हसीजा ने अधिकारियों से वन-टू-वन संवाद किया और स्वच्छता व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए।

जयपुर नगर निगम हेरिटेज के मुख्यालय में आयुक्त अरुण हसीजा की अध्यक्षता में जोनवार बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जोन उपायुक्त, शाखा प्रभारी, इंजीनियर विंग, वार्ड प्रभारी, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक और स्वास्थ्य निरीक्षक मौजूद रहे।

बैठक के दौरान आयुक्त ने साफ तौर पर निर्देश दिए कि वार्डों में सफाई व्यवस्था में कोई कमी नहीं आनी चाहिए। बाजारों में सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह रोक लगाने के निर्देश दिए गए हैं। दुकानों पर प्लास्टिक रखने या उपयोग करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के आदेश भी दिए गए हैं।

साथ ही, आयुक्त ने निर्देश दिए कि सभी दुकानों में सूखा और गीला कचरा अलग-अलग रखने के लिए दो डस्टबिन अनिवार्य रूप से रखवाए जाएं। नियमों की पालना नहीं करने वालों पर सख्त एक्शन लिया जाएगा।

स्वच्छता सर्वेक्षण से पहले निगम प्रशासन कोई कोताही नहीं बरतना चाहता, इसलिए लगातार अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं ताकि जयपुर को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सके।

संवाददाता:—

शुमाईल सौदागर