तीय चरण वाले लोकसभा क्षेत्रों में वर्ष 2019 के मुकाबले 23 लाख से अधिक मतदाता बढ़े
राज्य में लोकसभा आम चुनाव-2024 के तहत दूसरे चरण में मतदान वाले 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 2,80,78,399 मतदाता पंजीकृत हैं. इसमें 1,44,74,618 पुरूष, 1,36,03,457 महिला और 324 ट्रांसजेडर मतदाता हैं. सर्विस वोटर्स की संख्या 26,837 है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि द्वितीय चरण में मतदान वाले इन 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में वर्ष 2019 के मुकाबले 23,02,211 मतदाता बढ़े हैं.
वर्ष 2019 में इन क्षेत्रों में कुल 2,57,76,188 मतदाता पंजीकृत थे. इनमें 1,33,06,422 पुरूष, 1,24,69,627 महिला और 139 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं. साथ ही, सर्विस वोटर्स की संख्या 25,840 है. लोकसभा क्षेत्रवार वर्ष 2024 और (2019) मतदाताओं की संख्या, टोंक-सवाई माधोपुर: 21,50,616 (19,45,992), अजमेर 19,99,399 (18,76,346), पाली: 23,48,274 (21,61,663), जोधपुर: 21,38,241 (19,56,755), बाड़मेर: 22,08,630 (19,41,231), जालोर: 22,97,692 (20,71,244), उदयपुर: 22,31,240 (20,69,559), बांसवाड़ा: 22,00,607 (19,75,368), चित्तौड़गढ़: 21,70,738 (20,15,911), राजसमंद: 20,64,478 (19,12,911), भीलवाड़ा: 21,48,657 (19,97,328) ,कोटा: 20,88,853 (19,48,010), झालावाड़-बारां: 20,30,974 (19,03,870), नव मतदाताओं की संख्या में 1.53 लाख की वृद्धि हुई है.
गुप्ता ने बताया कि वर्ष 2019 के मुकाबले 18-19 वर्ष आयु वाले नव मतदाताओं की संख्या 7.13 लाख से बढ़कर 8.66 लाख हो गई है. इसके साथ ही दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 2.53 लाख से बढ़कर 3.23 लाख, एनआरआई मतदाताओं की संख्या 70 से बढ़कर 130 हो गई है. गुप्ता ने बताया कि सर्वाधिक 2,67,399 मतदाता बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र में बढ़े हैं. इसके साथ ही, जालोर में 2,26,448, बांसवाड़ा में 2,25,239, टोंक-सवाई माधोपुर में 2,04,624, पाली में 1,86,611, जोधपुर में 1,81,486, उदयपुर में 1,61,681, चित्तौड़गढ़ में, 1,54,827, राजसमंद में 1,51,567, भीलवाड़ा में 1,51,329, कोटा में 1,40,843, झालावाड़-बारां में 1,27,104 और अजमेर में 1,23,053 वृद्धि हुई है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव-2024 के द्वितीय चरण वाले 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 152 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.
इनमें 145 पुरूष और 7 महिलाएं शामिल हैं. वर्ष 2019 के लोकसभा आम चुनाव के दौरान इन निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 115 प्रत्याशी थे. इनमें 108 पुरूष और 7 महिलाएं थीं. गुप्ता ने बताया की इन 13 लोकसभा क्षेत्रों के 28,758 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे. इनमें 4,778 शहरी, 23,327 ग्रामीण और 653 सहायक मतदान केंद्र हैं. वर्ष 2019 में इन क्षेत्रों में 28,182 बूथों पर मतदान हुआ था. वर्ष 2019 के मुकाबले 576 मतदान केंद्र बढ़े हैं। वर्ष 2019 में 20,494 लोकेशन पर मतदान केंद्र बनाए गए थे, अब यह आंकड़ा 163 बढ़कर 20,657 हो गया है.