नारी शक्ति वंदन दौड़ का कार्यक्रम संपन्न
नारी शक्ति वंदन दौड़ का कार्यक्रम आज सम्पूर्ण राजस्थान के 44 ज़िलों में संपन्न हुआ. इसमें लगभग 8500 महिलाओं ने भाग लिया. महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष डॉक्टर रक्षा भंडारी के निर्देशानुसार और जयपुर शहर महिला मोर्चा अध्यक्ष अनुराधा महेश्वरी के नेतृत्व में यह मैराथन जयपुर शहर में महावीर दिगम्बर जैन स्कूल से आरम्भ होकर मुख्य चोरहा तक सम्पन्न हुई.
इस मैराथन का मुख्य उदेश्य मोदी द्वारा महिलाओं के लिए योजनाए चल रही है और जो महिलाएं इस से लाभान्वित हो रही हैं उस के लिए मोदी का धन्यवाद ज्ञापित करना था. इसमें स्वयं सहायता समूह की बहनें,नव मतदाता बहनें , भजन मण्डली की बहनें,और प्रबुद्ध बहनों ने भाग लिया.
इसकी संख्या लगभग 200 रही . इस 3 दिवसीय कार्यक्रम की राजस्थान की संयोजक राधा भारद्वाज महामंत्री महिला मोर्चा भी उपस्थित रही और साथ में प्रदेश पदाधिकारी बहनें दीपा नाथावत, अपूर्वा सिंह, अंजू मिश्रा,डॉ कंचन सोरल , निकिता राठौड़, शिखा बैद , वर्तिका सेन, स्नेहा कम्बोज, सुमन मीणा ,अमरावती शर्मा ,मीना बैनर्जी उपस्थिति रही.