ऑटोमेटिंग ब्लाक सिगनलिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रद्द रेलसेवाओं की दिनांक में परिवर्तन

ऑटोमेटिंग ब्लाक सिगनलिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रद्द रेलसेवाओं की दिनांक में परिवर्तन

रेलवे द्वारा जयपुर मण्डल के कनकपुरा-धानक्या-बोबास रेलखण्डों के मध्य ऑटोमेटिंग ब्लाक सिगनलिंग कार्य के कारण नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा। पूर्व में रद्द रेलसेवाओं के दिनांक में परिवर्तन किया जा रहा है। 

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे की निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगीः-

रद्द रेलसेवाएं की दिनांक में परिवर्तन (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1.    गाडी संख्या 14813, जोधपुर-भोपाल रेलसेवा दिनांक 28.09.24 के स्थान पर 27.09.24 को रद्द रहेगी।
2.    गाडी संख्या 14814, भोपाल- जोधपुर रेलसेवा दिनांक 29.09.24 के स्थान पर 28.09.24 को रद्द रहेगी।

नोटः- पूर्व में जारी प्रेस विज्ञप्ति अनुसार गाडी संख्या 14813, जोधपुर-भोपाल दिनांक 28.09.24 को एवं गाडी संख्या 14814, भोपाल-जोधपुर दिनांक 29.09.24 को रद्द की गई थी, परन्तु अब यह रेलसेवा उपरोक्तानुसार रद्द रहेगी।