सचिन पायलट ने NSUI नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ के पदभार ग्रहण समारोह में शिरकत की
जयपुर में आयोजित एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में, पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने NSUI के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ के पदभार ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी, AICC सचिव धीरज गुर्जर, AICC सचिव प्रदीप नरवाल, कांग्रेस के विधायकगण और हजारों की संख्या में NSUI के कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।
समारोह को संबोधित करते हुए सचिन पायलट ने कहा कि उन्हें गर्व है कि जिस मुद्दे को राहुल गांधी ने लोकसभा में उठाया था, वह आज देश का एक ज्वलंत मुद्दा बन चुका है। उन्होंने कहा कि NEET परीक्षा में हो रही अनियमितताओं पर सरकार अंधी और बहरी हो चुकी है। पायलट ने कहा कि इस देश में परीक्षा पास करके नौकरी पाना बेहद कठिन, जटिल और मेहनत वाला काम है। जब एक छात्र परीक्षा की तैयारी करता है, तो पूरा परिवार भी उसके साथ मेहनत करता है।
पायलट ने कहा कि चंद नौकरियों के लिए लाखों बच्चे परीक्षा देते हैं, जिससे भारी प्रतिस्पर्धा होती है। माता-पिता क्या-क्या यातनाएं झेलकर बच्चों को परीक्षा में मदद करते हैं, लेकिन जब देश में ऐसा कांड होता है, तो सरकार के पास कोई जवाब नहीं होता। पर्दे के पीछे बैठे लोगों को पकड़ने की जरूरत है और हम सभी को यह जानने का प्रयास करना चाहिए कि यह पेपर लीक कैसे होते हैं और इन्हें करवाने वाले कौन हैं। केवल कागजी कार्रवाई और भाषणों से मदद नहीं मिलेगी।
उन्होंने आगे कहा कि हमें देश के उन लोगों को मजबूर करना पड़ेगा जो सत्ता में रहते हुए इस घिनौने काम को बर्दाश्त करते हैं। इस अपराध को बर्दाश्त करने वाले भी उतने ही जिम्मेदार हैं जितना करने वाला है। हमें छात्रों के अधिकार की लड़ाई लड़नी चाहिए क्योंकि जिस परीक्षा में आप बैठना चाहते हो उसकी बोली लगेगी, वह हजारों-लाखों में बिकेंगे और करोड़ों मेहनत करने वाले बच्चे मातम मनाएंगे, कचहरी के चक्कर काटेंगे। ऐसा अब नहीं होने वाला।
पायलट ने जोर देते हुए कहा कि आज नौजवान देश का वर्तमान हैं और भविष्य बाद में कोई कितना भी चाहे लेकिन हवा, पानी और नौजवान रास्ता ढूंढ़ लेते हैं। पेपर लीक पर उनका स्टैंड जो पहले था वह आज भी कायम है क्योंकि हर गलती सजा मांगती है। उन्होंने यह भी कहा कि राजस्थान में छात्र संघ चुनाव होने चाहिए। पहले नहीं हुए, वह बात पुरानी हो गई लेकिन अब ऐसे क्या हालात हैं जो चुनाव नहीं हो रहे।
अंत में, सचिन पायलट ने विनोद जाखड़ को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं और उनके सफल कार्यकाल की कामना की।