राजस्थान में 47 डिग्री के करीब तापमान, 24 जिलों में आज हीटवेव का अलर्ट

राजस्थान में 47 डिग्री के करीब तापमान, 24 जिलों में आज हीटवेव का अलर्ट

राजस्थान में इन दिनों भीषण गर्मी का कहर जारी है. आज सुबह सीकर के लोसल इलाके में बादल छाने के बाद तेज हवा चली और कई जगह हल्की बारिश हुई. जोधपुर के एरिया में भी आज सुबह बादल रहे. मौसम केंद्र जयपुर ने आज 24 जिलों में तेज गर्मी के साथ दिन में हीटवेव की चेतावनी जारी की है. शनिवार को राजस्थान में तेज गर्मी रही. बाड़मेर में पारा 46.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो इस सीजन का सर्वाधिक तापमान है. बाड़मेर के अलावा पिलानी, जैसलमेर, फलोदी, गंगानगर, जालोर, फतेहपुर और करौली में भी अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर दर्ज हुआ. कल देश में सबसे गर्म शहर बाड़मेर और उत्तर प्रदेश का कानपुर एरिया रहा. जोधपुर, बीकानेर, चूरू, धौलपुर, कोटा, भरतपुर, हनुमानगढ़ में पारा 45 डिग्री सेल्सियस रहा. अजमेर, सीकर, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, सिरोही में तापमान 43 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा.

इन शहरों में भी कई जगह बिजली की सप्लाई प्रभावित होने से लोग गर्मी से परेशान हो रहे हैं. जयपुर में कल दिन का तापमान इस सीजन का सबसे ज्यादा रहा. तेज गर्मी को देखते हुए नगर निगम ग्रेटर और नगर निगम हेरिटेज प्रशासन ने सड़कों पर फॉग गन मशीन से पानी का छिड़काव करवाया. ताकि शहर में गर्मी से आमजन और जीव-जंतुओं को राहत मिल सके. शहर में कल जगह-जगह बिजली गुल रही. ट्रिपिंग के कारण कई इलाकों में एक से डेढ़ घंटे तक बिजली सप्लाई नहीं आई. प्रताप नगर एरिया में फीडर सिस्टम में खराबी आने से हर एक से दो घंटे में सप्लाई बंद हो गई। गोपालपुरा, श्याम नगर, स्वेज फार्म, सिरसी रोड, झोटवाड़ा, कालवाड़, चारदीवारी समेत कई एरिया में भी बिजली गुल रही. गर्मी और हीटवेव से बचाव के लिए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. अधिक से अधिक पानी पीने, धूप में बाहर न जाने और हल्के कपड़े पहनने की सलाह दी जा रही है। बिजली विभाग भी जल्द से जल्द बिजली आपूर्ति सामान्य करने के प्रयास में जुटा है.