नौतपा का आज चौथा दिन, तापमान 49.4° रिकॉर्ड दर्ज किया गया
आज नौतपा का चौथा दिन है और राजस्थान का फलोदी लगातार तीसरे दिन देश का सबसे गर्म शहर रहा. यहाँ तापमान 49.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, आज और कल हीटवेव जारी रहेगी और 30 मई से गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. देश में बढ़ते तापमान के नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. सोमवार को पंजाब में 46 साल का रिकॉर्ड टूटा. पंजाब के बठिंडा में अधिकतम तापमान 48.4 डिग्री दर्ज किया गया, जो 21 मई 1978 को अमृतसर के 47.7 डिग्री तापमान को पार कर गया. झांसी में 132 साल बाद सोमवार को 48.1 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. इससे पहले 20 मई 1892 को यहाँ पारा 48.1 डिग्री तक गया था. आगरा में गर्मी का 26 साल का रिकॉर्ड टूटा है, जहाँ पारा 47.8 डिग्री दर्ज किया गया. इससे पहले 27 मई 1998 में आगरा का अधिकतम तापमान 48.6 डिग्री तक पहुंचा था. उत्तर प्रदेश में सोमवार को गर्मी के कारण 10 लोगों की जान चली गई, जबकि राजस्थान में पिछले एक हफ्ते के दौरान 35 लोगों की मौत हो चुकी है.
उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली समेत 10 राज्यों की 75 जगहों का तापमान 45 डिग्री या उससे ज्यादा दर्ज किया गया. रविवार को देश में सिर्फ 37 जगहों का तापमान 45 डिग्री या उससे ज्यादा था. IMD के डायरेक्टर मृत्युंजय मोहपात्रा ने सोमवार को बताया कि 30 मई तक देशभर में हीटवेव जारी रहेगी. राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, दिल्ली और हिमाचल के कुछ इलाकों में भीषण गर्मी रहेगी। हालांकि, उसके बाद राहत मिलने की संभावना है. 30 मई को एक पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है, जो हवा का एक सिस्टम है. इसके चलते उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में बारिश होगी और मैदानों में तापमान तीन-चार दिन तक कुछ कम होगा. केरल में अगले पांच दिन में मानसून के पहुंचने की स्थिति बनती नजर आ रही है. राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, चंडीगढ़ में सामान्य बारिश का अनुमान है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और पूरे दक्षिण भारत में सामान्य से ज्यादा और पूर्वोत्तर राज्यों में सामान्य से कम बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, जून में तापमान फिर से बढ़ेगा और अगले महीने मई से ज्यादा गर्मी पड़ने की आशंका है. राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, दिल्ली, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हीटवेव वाले दिनों की संख्या ज्यादा रहने का भी अनुमान है. मई में राजस्थान और गुजरात में नौ से 12 दिन हीटवेव चली है, जिसमें तापमान 45 से 50 डिग्री के बीच रहा है. वहीं, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब में पांच से सात दिन हीटवेव चली है, जिसमें तापमान 44 डिग्री से 48 डिग्री तक रहा है.