राहुल-अखिलेश की सभा में हंगामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

राहुल-अखिलेश की सभा में हंगामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

प्रयागराज के फूलपुर में रविवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की संयुक्त रैली में बड़ा हंगामा हो गया. जैसे ही राहुल गांधी और अखिलेश यादव मंच पर पहुंचे, समर्थक बेकाबू हो गए और सुरक्षा घेरा तोड़कर मंच की तरफ बढ़ने लगे. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने रोकने की कोशिश की, लेकिन धक्का-मुक्की शुरू हो गई. स्थिति को और बिगड़ने से रोकने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा, जिससे भगदड़ मच गई और कई समर्थक घायल हो गए. मंच पर बैठे अखिलेश यादव ने समर्थकों से शांत रहने की अपील की, लेकिन उनकी अपील का कोई असर नहीं हुआ. करीब 15 मिनट तक स्थिति बेकाबू रही. राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने भी हाथ उठाकर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की, लेकिन समर्थकों ने उनकी भी नहीं सुनी.

यह देख अखिलेश यादव नाराज हो गए और मंच से उठकर जाने लगे. मंच पर मौजूद नेताओं ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं रुके और मंच के पीछे बने हेलिपैड की तरफ चल पड़े. अखिलेश के साथ राहुल गांधी भी मंच से उतर आए और दोनों नेता रैली को संबोधित किए बिना ही हेलिकॉप्टर से रवाना हो गए. यह हंगामा तब हुआ जब दोनों नेता फूलपुर से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अमरनाथ यादव के लिए प्रचार करने पहुंचे थे. भाजपा ने यहां से प्रवीण पटेल को मैदान में उतारा है. सपा के MLC डॉ. मान सिंह यादव ने इस अव्यवस्था के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, "विशाल जनसैलाब को देखकर भाजपा के होश ठिकाने लग गए. इसी साजिश और उनकी मिलीभगत के तहत यहां फोर्स की व्यवस्था नहीं की गई, जिससे अव्यवस्था हुई. रैली के दौरान हुई इस अव्यवस्था ने राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है और आने वाले चुनावों के लिए नए सवाल खड़े कर दिए है. राहुल गांधी और अखिलेश यादव के अचानक मंच छोड़कर जाने से समर्थकों में निराशा फैल गई है और प्रशासन पर भी सवाल उठ रहे हैं.