राजस्थान विधानसभा के डिजिटल म्यूजियम को जीवंत बनाने का प्रयास करें - देवनानी

राजस्थान विधानसभा के डिजिटल म्यूजियम को जीवंत बनाने का प्रयास करें - देवनानी

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा है कि विधानसभा के डिजिटल म्यूजियम 'राजनैतिक आख्यान संग्रहालय' को जीवंत बनाने के लिए नये सिरे से प्रयास किये जाने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा है कि म्यूजियम के अधिकतम उपयोग किये जाने के लिए नवाचार किये जायें. जयपुर आने वाले सभी पर्यटकों को म्यूजियम दिखाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जावे. देवनानी ने सोमवार को यहां विधानसभा में राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के उच्च अधिकारीगण, जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड और नव गठित अनुसंधान समिति के सदस्यों के साथ डिजिटल म्यूजियम के अपग्रेडेशन के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की. देवनानी ने म्यूजियम में आवश्यक कंटेट को निश्चित समय सीमा में अपग्रेडेशन किये जाने की आवश्यकता जताई. देवनानी ने कहा कि सम्बन्धित विषय वस्तु को अनुसंधान समिति द्वारा गहन विचार विमर्श के पश्चात ही अद्यतन किया जाये. बैठक में म्यूजियम को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग को दिये जाने हेतु गम्भी्र मंथन के पश्चात सैद्धान्तिक सहमति व्‍यक्‍त की गई.

देवनानी ने कहा कि म्यूजियम का अपग्रेडेशन कार्य निर्माण करने वाली फर्म पुराने एमओयू के अनुरूप ही कार्य करेगी। भविष्य में म्यूजियम को देखने के लिए सशुल्क दिखाये जाने के लिए वित्त विभाग के अधिकारियों को नियमानुसार कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। प्रारम्भ में विधानसभा के प्रमुख सचिव महावीर प्रसाद शर्मा ने बैठक के बिन्दुओं की विस्ता्र से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि म्यूजियम की पृथक ई मेल आईडी बना दी गई है. म्यूजियम में आगन्तुको को ऑनलाइन बुकिग किये जाने हेतु पोर्टल बनाने पर राष्ट्रीय सूचना केन्द्र के अधिकारियो द्वारा की जा रही कार्यवाही प्रगति पर है। पर्यटन विभाग की वेबसाईट पर म्यूजियम की सूचना प्रदर्शित कर दी गई है. विधानसभा की वेबसाइट के पॉपअप पर रविवार को म्यूजियम के खुले होने की जानकारी भी प्रदर्शित कर दी गई है. म्यूजियम के प्रचार-प्रसार के लिये लघु फिल्म बनाई जा रही है. म्यूनजियम को ट्यूरिस्ट  गाईड, पत्रकारों और विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दिखाये जाने के लिये संबंधित विभागों को निर्देशित कर दिया गया है. म्यूजियम के स्थान को दर्शाने के लिये रेडियम कलर बोर्ड बनाये जाने, जयपुर तथा अन्य जिलों में सूचना प्रोद्योगिकी विभाग के विभिन्न स्थानों पर स्थापित डिजिटल डिस्पले बोर्ड पर समय-समय पर म्यूजियम की जानकारी वाली सूचना प्रदर्शित किये जाने हेतु बैठक में सुझाव आये. राजस्थान विधानसभा में स्थापित राजनीतिक आख्यान संग्रहालय को देखने के लिए विधानसभा के द्वार संख्या 7 से दर्शकों के निर्वाध प्रवेश की व्यवस्था की गई है। आगंतुकों की प्रवेश की सुविधा के लिए अध्यक्ष देवनानी ने आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये.