राज्यसभा में संविधान पर जोरदार चर्चा, वित्त मंत्री ने की बाबा साहेब अंबेडकर की तारीफ

राज्यसभा में संविधान पर जोरदार चर्चा, वित्त मंत्री ने की बाबा साहेब अंबेडकर की तारीफ

संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान आज फिर संविधान पर जोरदार चर्चा देखने को मिल रही है। राज्यसभा में दो दिवसीय चर्चा की शुरुआत आज से हो गई है, जिसमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संविधान पर अपनी राय रखी। उन्होंने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान की जमकर तारीफ की और इसे भारतीय लोकतंत्र की नींव बताया।

इससे पहले, दो दिनों तक लोकसभा में भी संविधान पर चर्चा हो चुकी है। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पार्टी को संविधान पर चर्चा के दौरान आड़े हाथों लिया था और कई अहम मुद्दों पर सरकार का पक्ष रखा था।

आज की चर्चा में गृह मंत्री अमित शाह के भी शामिल होने की संभावना है। वहीं, इस बीच एक और महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है कि केंद्र सरकार ने आज लोकसभा में 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' से संबंधित दो विधेयक पेश नहीं करने का निर्णय लिया है।

संसद में हो रही इस चर्चा को लेकर देशभर में राजनीतिक हलकों में गहमा-गहमी बनी हुई है और सभी की नजरें अब आगामी दिनों में होने वाली बहसों पर हैं।