जयपुर के जयगढ़ फोर्ट में फ्रेंच एरियल शो 'रोज़ेओ' का भव्य आयोजन

जयपुर के जयगढ़ फोर्ट में फ्रेंच एरियल शो 'रोज़ेओ' का भव्य आयोजन

जयपुर के ऐतिहासिक जयगढ़ फोर्ट में फ्रेंच इंस्टीट्यूट इन इंडिया और एलायंस फ्रांसेस नेटवर्क इन इंडिया के सहयोग से फ्रेंच कंपनी 'ग्राटे सिएल' द्वारा एरियल शो 'रोज़ेओ' का आयोजन किया गया। 6 मीटर ऊंचे मेटल पोल पर हवा में झूलते कलाकारों ने अपने एरोबैटिक और मेडिटेटिव प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। यह अनूठा शो पेरिस ओलंपिक 2024 के उद्घाटन समारोह के बाद पहली बार भारत में प्रस्तुत किया गया है।

शो के निर्माता स्टीफन गिरार्ड और कैमील ब्यूमियर हैं, जबकि रचना पॉलिन फ्रेमेउ ने की है। लाइव संगीत, इलेक्ट्रॉनिक ध्वनियों और कलाकारों की काव्यात्मकता से भरपूर यह 42 मिनट की प्रस्तुति भारत के विभिन्न शहरों में दिखाई जा रही है।