पेरिस ओलिंपिक से बाहर हुई रेसलर विनेश फोगाट

पेरिस ओलिंपिक से बाहर हुई रेसलर विनेश फोगाट

भारतीय रेसलर विनेश फोगाट को तय कैटेगरी में ज्यादा वजन होने के कारण पेरिस ओलंपिक से बाहर होना पड़ा है.  विनेश, जो 50 किलोग्राम की कैटेगरी में खेलती हैं, बुधवार को अपने वजन में करीब 100 ग्राम के अतिरिक्त पाए गए.  इसके बाद उन्हें ओलंपिक महिला कुश्ती से अयोग्य घोषित कर दिया गया.

 भारतीय ओलंपिक संघ ने उनके अयोग्य घोषणा होने की पुष्टि की है. विनेश को अब 50 किलोग्राम की विमेंस रेसलिंग के फाइनल में नहीं खेलने दिया जाएगा.  इससे उन्हें ओलंपिक में कोई मेडल भी नहीं मिलेगा। इस फैसले के खिलाफ अब उन्हें कोई अपील करने का समर्थन नहीं मिलेगा. विनेश ने मंगलवार को अपने अद्वितीय प्रदर्शन से सबको चौंका दिया था, जब उन्होंने तीन मुकाबलों में जीत हासिल करके अपने देश का मान बढ़ाया था.

 सेमीफाइनल में क्यूबा की पहलवान गुजमान लोपेजी, क्वार्टरफाइनल में यूक्रेन की ओकसाना लिवाच और प्री-क्वार्टरफाइनल में वर्ल्ड चैंपियन जापान की युई सुसाकी को हराकर उन्होंने सबको आश्चर्यचकित कर दिया था. भारतीय रेसलिंग के लिए यह एक दुःखद दिन है, क्योंकि विनेश के इस अनजाने त्रुटि ने उनके ओलंपिक सपनों को अधूरा छोड़ दिया। उम्मीद है कि आगामी ओलंपिक में हमारे रेसलर इस प्रकार की समस्याओं से बच सकें और देश का मान बढ़ा सकें।"