बॉर्डर पर 50 करोड़ रुपए कीमत की 9 किलो हेरोइन पकड़ी
राजस्थान बॉर्डर पर सुरक्षा बलों ने हेरोइन की सबसे बड़ी खेप बरामद की है. एक ही दिन में 50 करोड़ रुपए कीमत की 9 किलो हेरोइन पकड़ी गई है. पाकिस्तान की तरफ से आए ड्रोन पर BSF ने 30 राउंड फायरिंग की, जिसके बाद यह बड़ी कार्रवाई संभव हो सकी. अनूपगढ़ के गांव 13K के पास से 6 किलो हेरोइन बरामद हुई है. इसके अलावा, रायसिंहनगर के गांव 44 PS और बरूवाला के पास से भी करीब 3 किलो हेरोइन मिली है.
तस्कर इस दौरान मौके से फरार होने में कामयाब हो गए. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, तस्करों ने BSF और पुलिस पर फायरिंग भी की. यह भी सूचना मिली थी कि तस्कर एक साथ दोनों जगह डिलिवरी लेने आने वाले थे. BSF की सतर्कता और मुस्तैदी से यह बड़ी सफलता हाथ लगी है.
तस्करों की धरपकड़ के लिए अब सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. इससे पहले भी सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन के जरिए हेरोइन की तस्करी की कोशिशें होती रही हैं, लेकिन BSF की सक्रियता ने तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है.