दौसा में 78वें स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण, उपमुख्यमंत्री ने की परेड का निरीक्षण

दौसा में 78वें स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण, उपमुख्यमंत्री ने की परेड का निरीक्षण

दौसा, 78वां स्वतंत्रता दिवस जिलेभर में धूमधाम से मनाया गया। जिला मुख्यालय पर आयोजित मुख्य समारोह में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने ध्वजारोहण किया और परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली।  

उपमुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृतकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तरक्की कर रहा है और प्रदेश में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अगुवाई में डबल इंजन सरकार विकास को आगे बढ़ा रही है।  

इस अवसर पर जिले में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 52 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। शहीदों की वीरांगनाओं और लोकतंत्र सेनानियों को भी शॉल और ताम्रपत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गईं, जिसमें कई स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।  

कार्यक्रम में दौसा सांसद मुरारी लाल मीना, जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक रंजिता शर्मा समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।