सेंसेक्स ने 80,074 का नया ऑल टाइम हाई छुआ

सेंसेक्स ने 80,074 का नया ऑल टाइम हाई छुआ

शेयर बाजार में आज एक बार फिर धमाल मचाया है. लगातार दूसरे दिन, यानी 3 जुलाई को बाजार ने ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाया है. कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 80,074 और निफ्टी ने 24,307 का लेवल छुआ. फिलहाल सेंसेक्स 500 अंक की तेजी के साथ 80,000 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी भी 150 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ 24,300 के स्तर पर पहुंच गया है.

सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है, जबकि 5 शेयरों में गिरावट आई है.  बैंकिंग, मेटल और ऑटो सेक्टर के शेयर्स में खासकर तेजी नजर आ रही है.  HDFC बैंक के शेयर में 3% की उछाल दर्ज की गई है. हालांकि, IT और एनर्जी सेक्टर के शेयर्स में थोड़ी गिरावट देखी जा रही है. इससे पहले, 2 जुलाई को भी बाजार ने ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाया था.  सेंसेक्स को 70 हजार से 80 हजार तक पहुंचने में 7 महीने का समय लगा.  11 दिसंबर 2023 को सेंसेक्स 70 हजार के स्तर पर था, जो अब, यानी 3 जुलाई को 80 हजार के स्तर पर पहुंच गया है.  वहीं, सेंसेक्स को 60 हजार से 70 हजार तक पहुंचने में 2 साल से ज्यादा का समय लगा था. इस साल अब तक सेंसेक्स में 10% और बीते 1 साल में 22% की तेजी देखने को मिली है.