जम्मू-कश्मीर मुठभेड़- तीन आतंकी ढ़ेर ,दो जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली से पहले आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ लगातार जारी है. दो अलग-अलग स्थानों पर यह मुठभेड़ चल रही है—बारामूला और किश्तवाड़... बारामूला से, जहां शुक्रवार रात करीब 11 बजे से मुठभेड़ शुरू हुई. चक टापर इलाके में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है.
अभी तक इन आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन सेना और पुलिस का जॉइंट ऑपरेशन इलाके में जारी है. रात में ऑपरेशन को थोड़ी देर के लिए रोका गया था, लेकिन सुबह होते ही आतंकियों का सफाया कर दिया गया. अब चलते हैं किश्तवाड़ के चतरू बेल्ट की तरफ, जहां कल दोपहर 3:30 बजे से आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी. इस मुठभेड़ में सेना को बड़ी सफलता मिली, लेकिन दुख की बात यह है कि हमें दो जवानों की शहादत देनी पड़ी. शहीद जवानों की पहचान नायब सूबेदार विपिन कुमार और सिपाही अरविंद सिंह के रूप में हुई है। वहीं, दो अन्य जवान घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों की मौजूदगी की सूचना के बाद यह सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था. सुरक्षाबल पूरी मुस्तैदी के साथ आतंकियों के खिलाफ अभियान में जुटे हुए हैं, और प्रधानमंत्री मोदी की रैली से पहले पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.