पेरिस से दिल्ली आने वाली एयर इंडिया फ्लाइट में बड़ा ड्रामा

पेरिस से दिल्ली आने वाली एयर इंडिया फ्लाइट में बड़ा ड्रामा

एयर इंडिया की एक इंटरनेशनल फ्लाइट में सोमवार को यात्रियों के लिए बेहद अजीब स्थिति पैदा हो गई. पेरिस से दिल्ली आ रही फ्लाइट एआई-2022 के पायलट ने जयपुर एयरपोर्ट पर ड्यूटी आवर्स खत्म होने का हवाला देते हुए फ्लाइट को वहीं छोड़ दिया

इस घटना ने 180 से ज्यादा यात्रियों को करीब 9 घंटे तक परेशान कर दिया. गुस्साए यात्रियों ने एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा किया.

खराब मौसम के कारण जयपुर में लैंडिंग


रविवार रात 10 बजे पेरिस से रवाना हुई यह फ्लाइट सोमवार सुबह 10:35 बजे दिल्ली पहुंचने वाली थी. लेकिन खराब मौसम के कारण विमान को दिल्ली में उतरने की अनुमति नहीं मिली. एयर ट्रैफिक कंट्रोल  के निर्देश पर फ्लाइट को जयपुर में लैंड करना पड़ा.

जयपुर एयरपोर्ट पर विमान क्लीयरेंस का इंतजार करता रहा. लेकिन जब क्लीयरेंस मिलने में देरी हुई और पायलट का ड्यूटी टाइम खत्म हो गया, तो पायलट ने ड्यूटी नियमों का पालन करते हुए विमान को आगे ले जाने से इनकार कर दिया. 

यात्रियों को 9 घंटे तक इंतजार


यात्रियों को इस स्थिति के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई, जिससे उनकी नाराजगी बढ़ गई. उन्होंने वैकल्पिक फ्लाइट की मांग करते हुए एयरपोर्ट पर हंगामा किया. हालांकि, एयरलाइंस और एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से खाने-पीने और अन्य सुविधाओं का इंतजाम किया गया.

कुछ यात्री निजी वाहनों से दिल्ली रवाना हुए, जबकि अन्य को एयरलाइंस ने बसों के जरिए दिल्ली पहुंचाया.

एयर इंडिया के लिए बड़ा सवाल
यह घटना एयर इंडिया की संचालन प्रक्रिया पर बड़ा सवाल खड़ा करती है. यात्रियों ने कंपनी से इस असुविधा के लिए मुआवजे और स्पष्टीकरण की मांग की है.