दिल्ली-NCR में प्रदूषण का कहर, दादरी के स्कूल 23 नवंबर तक बंद
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण ने खतरनाक स्तर पार कर लिया है. बढ़ते प्रदूषण के कारण दादरी जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूल 23 नवंबर तक बंद रहेंगे.
जिलाधीश मुनीष शर्मा ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि इन दिनों में भौतिक कक्षाओं के बजाय ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जाएंगी. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि आदेश का सख्ती से पालन कराया जाए.
दिल्ली सरकार ने केंद्र को ठहराया जिम्मेदार
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने केंद्र सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने कई बार कृत्रिम बारिश की अनुमति मांगी, लेकिन केंद्र ने अब तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की.
गोपाल राय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मुद्दे पर हस्तक्षेप करने की अपील करते हुए इसे उनकी "नैतिक जिम्मेदारी" करार दिया. साथ ही, उन्होंने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव को फिर से पत्र लिखने की बात कही है.
आपात बैठक बुलाने की मांग
गोपाल राय ने केंद्र सरकार से इस गंभीर स्थिति पर चर्चा के लिए एक आपात बैठक बुलाने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि प्रदूषण की इस भयावह स्थिति से निपटने के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा.
फिलहाल हालात चिंताजनक
दिल्ली-NCR में एयर क्वालिटी इंडेक्स लगातार खतरनाक स्तर पर बना हुआ है, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. ऐसे में केंद्र और राज्य सरकारों की संयुक्त कार्रवाई बेहद जरूरी हो गई है.