सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी विधानसभा में दिया बड़ा बयान

सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी विधानसभा में दिया बड़ा बयान

उत्तर प्रदेश विधानसभा के सत्र के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक अहम बयान देते हुए कहा कि "भारत के अंदर राम, कृष्ण और बुद्ध की परंपरा रहेगी, बाबर और औरंगजेब की नहीं।" उन्होंने कहा कि 'जय श्री राम' के नारे को सांप्रदायिक मानने पर सवाल उठाते हुए कहा, "जय श्री राम कहां से सांप्रदायिक हो गया? कल को मैं कहूंगा कि अल्लाह हू अकबर का स्लोगन मुझे अच्छा नहीं लगता, तो क्या आपको यह अच्छा लगेगा?"

मुख्यमंत्री योगी ने अपने बयान में यह भी कहा कि 1947 से अब तक संभल में 209 हिंदुओं की हत्या हुई, लेकिन कभी भी निर्दोष हिंदुओं के लिए कोई शब्द नहीं कहे गए।

इसके अलावा, योगी आदित्यनाथ ने राज्य में शांति और कानून-व्यवस्था को लेकर भी दावा किया। उन्होंने NCRB (नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो) डेटा का हवाला देते हुए कहा, "2017 से अब तक प्रदेश में दंगों में 97 से 99% की कमी आई है। 2017 से लेकर अब तक यूपी में एक भी दंगा नहीं हुआ।" उन्होंने बताया कि 2012 से 2017 तक यूपी में 815 दंगे हुए थे और इनमें 192 लोगों की मौत हुई थी। इसके अलावा, 2007 से 2011 के बीच 616 सांप्रदायिक घटनाएं हुईं, जिनमें 121 लोगों की मौत हुई।

सीएम योगी के इन बयानें ने राज्य के सांप्रदायिक सौहार्द और शांति के मुद्दे पर फिर से चर्चा का माहौल बना दिया है।