देश की सबसे ऊंची मेडिकल इमारत का नाम अब 'आयुष्मान' टावर

देश की सबसे ऊंची मेडिकल इमारत का नाम अब 'आयुष्मान' टावर

चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर की अध्यक्षता में हुई एक महत्वपूर्ण बैठक में एक बड़ा फैसला लिया गया है. देश की सबसे ऊंची मेडिकल इमारत, जिसे अब तक 'IPD टावर' के नाम से जाना जाता था, उसका नाम बदलकर 'आयुष्मान टावर' कर दिया गया है. चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में बताया कि यह निर्णय लिया गया है कि IPD टावर अब आयुष्मान टावर के नाम से जाना जाएगा.  उन्होंने बताया कि पहले इस इमारत का नाम IPD टावर रखा गया था, लेकिन अब इसे बदला गया है। इस बदलाव के साथ ही, टावर में सुविधाओं का भी विस्तार किया जा रहा है.

आयुष्मान टावर में अब कुल 1800 गाड़ियों की पार्किंग की सुविधा होगी. इसके लिए करीब 150 करोड़ रुपए की अतिरिक्त राशि की आवश्यकता है. इस अतिरिक्त बजट की मांग को पूरा करने के लिए वित्त मंत्री दीया कुमारी को पत्र लिखा जा रहा है. इसके साथ ही, आयुष्मान टावर को एसएमएस अस्पताल की मौजूदा बिल्डिंग से जोड़ने के लिए स्काई वॉक-वे बनाए जाएंगे। इससे मरीजों और उनके परिजनों को आने-जाने में सुविधा होगी और समय की बचत भी होगी. यह निर्णय न केवल इमारत के नाम में बदलाव लाएगा बल्कि मेडिकल सेवाओं में भी एक नई उम्मीद और विश्वास का प्रतीक बनेगा.  आयुष्मान टावर के नामकरण से प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं में एक नया अध्याय जुड़ जाएगा.