एल्विश यादव को मिली बेल
एल्विश को बेल मिल गई है. इस खबर से उनके फैंस बेहद खुश नजर आ रहे हैं. रेव पार्टी में सांपों के जहर की सप्लाई मामले में जेल गए एल्विश को बड़ी राहत मिल गई है. एल्विश यादव को रेव पार्टियों में सांप का जहर सप्लाई करने के आरोप में 17 मार्च को गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में लिया गया था. उनकी पहली जमानत याचिका पर सुनवाई नहीं हो पाई थी, लेकिन अब वकील द्वारा दायर की दूसरी याचिका पर कोर्ट ने बेल दी है.